May 8, 2024

धमाल मचाने आ रहा फुल चार्ज में दो दिन तक चलने वाला धांसू Smartphone, बड़ी स्क्रीन और दमदार कैमरा

नई दिल्ली. Tecno जल्द ही भारतीय बाजार में पोवा सीरीज लाइनअप में एक नया हैंडसेट लॉन्च करने के लिए कमर कस रहा है. बता दें, नाइजीरिया में पिछले महीने एंट्री-लेवल Tecno हैंडसेट की घोषणा की गई थी. Tecno India ने अपकमिंग Tecno Pova Neo के लॉन्च को टीज करना शुरू कर दिया है. Tecno India ने पहला टीज़र सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया है. आइए जानते हैं Tecno Pova Neo के फीचर्स…

टेक्नो इंडिया ने अपकमिंग पोवा नियो के लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है. हालांकि, GizNext की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डिवाइस अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होगा. रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि पोवा नियो का भारतीय वैरिएंट बिल्कुल ग्लोबल वेरिएंट जैसा नहीं होगा. रिपोर्ट बताती है कि Tecno हैंडसेट को 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च करेगा.

Tecno Pova Neo Specifications

Tecno Pova Neo में 120Hz टच सैंपलिंग रेट और 720 × 1640 रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.82-इंच HD+ डिस्प्ले है. डिस्प्ले वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है जिसमें फ्रंट सेल्फी शूटर होता है. हैंडसेट हुड के तहत एक ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G25 प्रोसेसर पैक करता है. यह एक एंट्री-लेवल प्रोसेसर है और PowerVR GE8320 GPU के साथ आता है. कई अन्य एंट्री-लेवल हैंडसेट जैसे Redmi 9A, Infinix Smart 5, और Nokia G10, एक ही चिपसेट का उपयोग करते हैं.

Tecno Pova Neo Camera

पोवा नियो डुअल-रियर कैमरा सेटअप और क्वाड फ्लैश सेटअप के साथ आता है. स्मार्टफोन में 13MP सेंसर है जो AI लेंस के साथ आता है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए डुअल फ्रंट फ्लैश के साथ 8MP का शूटर है.

Tecno Pova Neo Battery

Tecno Pova Neo को पावर देना 6,000mAh की बैटरी यूनिट है जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह हैंडसेट एक टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, एक रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक समर्पित माइक्रो-एसडी कार्ड स्लॉट और एक 3.5mm ऑडियो जैक के साथ आता है. हैंडसेट तीन रंगों में उपलब्ध है – ओब्सीडियन, गीक ब्लू और पॉवेही. इसका डाइमेंशन 171.39×77.25×9.1mm है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अगर बालों में इस तरह लगाते हैं तेल, तो शुरू हो जाएगा Hair Fall, मिलेगा सिर्फ नुकसान
Next post सेलेक्टर्स इन प्लेयर्स को ना चुनकर कर रहे नाइंसाफी! Rishabh Pant की तरह हैं बैटिंग के सरताज
error: Content is protected !!