April 27, 2024

अगर बालों में इस तरह लगाते हैं तेल, तो शुरू हो जाएगा Hair Fall, मिलेगा सिर्फ नुकसान

बचपन से हम सुनते आ रहे हैं कि बालों में तेल लगाना फायदेमंद होता है. जिससे ना सिर्फ बाल मजबूत होते हैं, बल्कि उनमें शाइन भी आती हैं. लेकिन, अगर आप बालों में एक गलत तरीके से तेल लगाते हैं, तो ना सिर्फ तेल का पोषण खत्म हो जाता है. बल्कि बाल डैमेज होकर हेयर फॉल भी शुरू हो सकता है. आइए, जानते हैं कि बालों में किस तरह तेल नहीं लगाना चाहिए और उससे क्या नुकसान हो सकते हैं.

बालों में ज्यादा गर्म तेल लगाने के नुकसान
कई लोग सिर में गर्म तेल की मालिश को फायदेमंद मानते हैं. जिससे ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और जड़ों में आसानी से पोषण पहुंच पाता है. लेकिन, इस चक्कर में ज्यादा गर्म तेल से सिर की मालिश करने पर निम्नलिखित नुकसान झेलने पड़ सकते हैं.

1. कम पोषण
अगर आप तेल को ज्यादा गर्म कर लेते हैं, तो उसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन व मिनरल्स नष्ट होने लगते हैं. जिससे बालों को कोई फायदा नहीं पहुंचता, सिर्फ सिर के रोमछिद्र बंद हो जाते हैं. वहीं, तेल को एक बार ही गर्म करके इस्तेमाल करना चाहिए.

2. सिर में गर्म तेल की मालिश: डैंड्रफ और खुजली
सिर में ज्यादा गर्म तेल लगाने से स्कैल्प की प्राकृतिक नमी खत्म हो सकती है और वह ड्राई बनने लगती है. जब स्कैल्प ड्राई हो जाती है, तो डैंड्रफ और खुजली जैसी समस्या पैदा होने लगती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post दिलचस्प कहानी को लेकर विक्रम गोखले ने बनाई एक शार्ट फ़िल्म
Next post धमाल मचाने आ रहा फुल चार्ज में दो दिन तक चलने वाला धांसू Smartphone, बड़ी स्क्रीन और दमदार कैमरा
error: Content is protected !!