April 28, 2024

सामाजिक संस्था “नव संचार फाउंडेशन” कोरोना वारियर्स को बांट रही है फूड पैकेट्स

नारायणपुर. जिला नारायणपुर में कार्यरत सामाजिक संस्था ‘नव संचार फाउंडेशन’ द्वारा कोविड-19, कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु फ्रंटलाइन वारियर्स के रूप में कार्यरत कर्मियों और अन्य जरूरतमंद लोगों को 1 सप्ताह तक फ़ूड पैकेट्स बांटने जा रही है. इसके अंतर्गत प्रथम एवं द्वितीय दिवस दिनांक 13/05/2021 और 14/05/2021 को पुलिस बल के लगभग 100-100 जवानों को पुलाव, सलाद और  हलुआ बांटा गया.

वहीं तीसरे दिवस दिनांक 15/05/2021 को पुलिस बल के जवानों और नगरपालिका के सफाई कर्मियों सहित मानसिक रूप से विक्षिप्त और घर से बाहर घूम रहे अन्य जरूरतमंद लोगों को मिलाकर लगभग 150 लोगों को पुलाव, सलाद और हलुआ बांटा गया. फूड पैकेट्स वितरण करने में संस्था के अध्यक्ष श्रीमती सीमा गर्ग, सचिव श्रीमती जागृति गर्ग, सचिव सुश्री आरती गर्ग, कोषाध्यक्ष रोशनलाल गर्ग, सदस्य मधुकरराव, श्रीमती मनु चंद्राकर, श्रीमति श्रुति उपाध्याय और श्रीमती गौरी साव का अहम योगदान है. नव संचार फाउंडेशन के सचिव श्रीमती जागृति गर्ग ने देशभर के पंजीकृत और गैर पंजीकृत सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि सभी एनजीओ यथासंभव जरूरतमंद लोगों और कोरोना वायरस के रोकथाम में लगे फ्रंटलाइन वारियर्स की सहायता करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पूर्व जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. ए.के. शुक्ला के निधन पर प्रदेश कांग्रेस मोहन मरकाम की श्रद्धांजलि
Next post राष्ट्रीय शिक्षा रत्न से सम्मानित हुए शिक्षक अभिषेक कालविन
error: Content is protected !!