May 1, 2024

CIMS में मुँह के ट्यूमर का हुआ सफल ऑपरेशन

बिलासपुर. मुँह के ट्यूमर का पहला कष्टमाइज्ड टी जे आर ऑपरेशन सफल विनोद उम्र २४ साल निवासी पथरिया, दो साल पहले सिम्स के दन्त रोग विभाग में मुँह में सूजन की तकलीफ लेकर इलाज कराने पंहुचा। डॉक्टरों द्वारा सभी आवश्यक जाँच व CT स्कैन करवाने पर पाया गया कि मरीज के दाये तरफ के जबड़े में ट्यूमर हो गया था, परन्तु कोरोना महामारी के कारण मरीज का ऑपरेशन नहीं हो पाया था। यह ट्यूमर समय के साथ बढ़ता चला गया और मरीज तकलीफ बढ़ने के कारण बीमारी की गंभीरता को समझते हुए दोबारा सिम्स के दन्त रोग विभाग में इलाज करवाने हेतु पंहुचा
इस प्रकार के ऑपरेशन में मरीज के चेहरे एवम जबड़े का 3 डी मॉडल (Reconstruction ) बनाकर सर्जरी की तैयारी की जाती है तथा कृत्रिम जबड़ा जिसे PSI ( पेशेंट स्पेसिफिक इम्प्लांट ) बोलते है, मरीज के मुँह में लगाया जाता है। यह इम्प्लांट आधुनिक होने के साथ साथ महंगा भी होता है। मरीज की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वह यह ऑपरेशन के बाहर जाकर नहीं करवा सकता था । अतः आयुष्मान योजना का लाभ लेते हुए मरीज का कृतिम जबड़ा (PSI) को प्रदेश के बाहर से बनवाया गया।
इस ऑपरेशन में पहले मरीज के दांये जबड़े के जोड़ (जॉइंट) को लगाया गया और PSI ( पेशेंट स्पेसिफिक इम्प्लांट) को लगाया गया (यह पूरा सिस्टम TJR टेम्पोरो मैंडीबुलर जॉइंट रिप्लेसमेंट कहा जाता है)। यह पूरा सिस्टम मरीज के लिए कस्टमाइज्ड था जो कि मरीज के जबड़े में परफेक्ट फिट हो जाता है। चूँकि ट्यूमर का आकार काफी बड़ा था तथा चेहरा विकृत हो गया था, इसलिए छाती से मांस पेशी (PMMC FLAP) को लगाया गया। जिससे चहरे का आकार सुन्दर दिख सके। इस पुरे ऑपरेशन को करने में 9-10 घंटे का समय लगा। डॉ संदीप प्रकाश (ओरल एंड मैक्सिलोफेसिअल सर्जन) का कहना है कि इस तरह की बिमारिओं को यदि प्रारम्भिक अवस्था में ऑपरेशन किया जाये तो पता ही नहीं चलेगा की वह व्यक्ति कभी इस बीमारी से ग्रसित था।
इस सफलतम ऑपरेशन का श्रेय सिम्स के दन्त चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संदीप प्रकाश (ओरल एण्ड मैक्सिलोफेसिअल सर्जन) और उनकी टीम के समस्त डॉक्टरों डॉ जण्डेल सिंह ठाकुर, डॉ भूपेंद्र कश्यप, डॉ हेमलता राजमणि, डॉ प्रकाश खरे, डॉ सोनल पटेल और दन्त रोग स्टाफ (रेनू सिस्टर, उमेश, ओंकार), सर्जरी विभाग से डॉ राजेंद्र पैंकरा तथा निश्चेतना विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ राकेश निगम एवं उनकी टीम और मेजर ओ टी नर्सिंग स्टाफ एवं अन्य स्टाफ को जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post एनएसयूआई की मांग हुई पूरी, सेमेस्टर परीक्षा 15 फरवरी से होगी आयोजित
Next post अभाविप सम्मेलन में छात्रों के साथ कांग्रेसी विधायक द्वारा की गई हिंसा निंदनीय
error: Content is protected !!