May 9, 2024

“नगर निगम तुंहर द्वार” वार्डों में शिविर के ज़रिए निगम ने किया समस्याओं का निराकरण

बिलासपुर. आमजनों की समस्या के त्वरित निराकरण एवं उनकी मांगों के लिए नगर पालिक निगम पहुंच रही है आपके द्वार। इसके लिए महापौर  रामशरण यादव एवं निगम कमिश्नर  कुणाल दुदावत के निर्देश में नगर निगम द्वारा ” नगर निगम तुंहर द्वार” के ज़रिए सभी जोन क्षेत्रों में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज शिविर के पहले दिन वार्ड क्रमांक 58 बगदाई मंदिर में आयोजित शिविर में महापौर  रामशरण यादव और सभापति  शेख नजीरूद्दीन भी उपस्थित रहें और लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं और आवेदनों का निराकरण किए। आज शिविर के पहले दिन सभी जोन में कुल 199 आवेदन और शिकायत प्राप्त हुए,जिसका मौके पर ही 81 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया और 52 आवेदनों के निराकरण के लिए मुख्यालय भेज गया है। नगर निगम तुंहर द्वार जनसमस्या निवारण शिविर में आज पहले दिन आज राशन कार्ड,पीएम आवास,नाली सीसी सड़क,निराश्रित पेंशन,पट्टा जैसे आवेदन लेकर लोग पहुंचे। त्वरित निराकरण योग्य प्रकरणों का मौके पर निराकरण किया गया। इसके अलावा साफ-सफाई जैसी समस्थाओं की शिकायत का भी त्वरित निवारण किया गया। ज्ञात है नगर निगम तुंहर द्वार जनसमस्या निवारण शिविर के ज़रिए निगम प्रशासन लोगों के उनके घरों तक पहुंचकर रही है। यह शिविर प्रतिदिन हर वार्डों में अलग-अलग दिनांक को आयोजित किए जाएंगे,जो 25 जनवरी तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ ने वन वनपरिक्षेत्र अधिकारी के खिलाफ डीएफओ से की शिकायत
Next post अतिक्रमण कर श्रीकांत वर्मा मार्ग को जाम करने वाले 70 ठेले गुमटी हटाए गए
error: Content is protected !!