May 8, 2024

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिला संयोजक ने लगाया सरपंच और सोसायटी संचालक पर गम्भीर आरोप

रायपुर. जिला लॉकडाउन हो जाएगा दूसरे जिले में आवाजाही भी बंद ऐसे में ग्राम पंचायत दोंदेखुर्द जहाँ अप्रैल माह का खाद्यान्न,26/03/2021 को ही चावल110.000टन , शक्कर 6.930 टन,नमक 6910 टन आ गया था  लॉकडाउन की खबर सुनकर बीते कल दिनाँक 08/04/21 को राशन जानबूझकर कर लेट बांटा जा रहा हैं, जिसके कारण सोशल डिस्टेंस का न तो कोई पालन किया जा रहा और ना ही मास्क जैसे किसी भी covid 19 का सुरक्षा का ध्यान रखा गया।

हमारे गाँव दोंदेखुर्द मे covid19 जैसे वैश्विक महामारी में भी लोगो के हक का चाँवल सोसायटी संचालक और सरपंच के सांठ – गांठ के चलते गबन होते दिख रहा है , जब चावल पहले से आ चुका था तो बांटा क्यों नही गया। ग्रामीण जन सुबह 7 बजे से लाइन लगाकर खड़े है लेकिन सोसायटी संचालक ही नदारद है की वे 11:30 को आंबटन सुरु कर रहा वो भी शिकायत मिलने पर हर बार ग्रामीणों को चाँवल के लिए बहुत तकलीफ उठाना पड़ता है फिर सरपंच के द्वारा उसी को ही सोसायटी संचालन करने क्यों दिया जा रहा है समझ से परे है ।क्या ग्रामीणों से ज्यादा जरूरी सरपंच को सोसायटी संचालक की मित्रता का मोह है।इस विपरीत परिस्थिति में जब पूरी दुनिया जीवन जीने की जद्दोजहद में लगा है तो सोसायटी संचालक को जरा भी शर्म नही आ रहा है कि अभी सही समय मे लोगो को चावल वितरण किया जाए। शासन प्रशासन के द्वारा covid19 से बचाव हेतु दिशा निर्देश जारी किया गया है जिसकी खुलेआम यहाँ धज्जियां उड़ाई जा रही है यदि भविष्य में हमारे गाँव मे covid19 के मरीजों की संख्या बढ़ता है तो इस वीडियो को दिखाकर सरपंच एवं सोसायटी संचालक के ऊपर रिपोर्ट दर्ज कराया जाएगा जिसके जिम्मेदार सरपंच व संचालक रहेंगे ।

चावल लेने में बहुत से ग्रामीण ऐसे हैं जिनका यही चावल से गुजारा होता हैं आज जिस तरह चावल (रासन) के लिए ग्रामीण जन टूट पड़े लॉक डाउन के नाते कुछ ग्रामीणों को पता नहीं की राशन  5 बजे तक मिल पायेगा या नहीं सोसायटी संचालक यहाँ नए नए लोगो को भेजता हैं और मनमानी करते रहता हैं ,इस आंबटन केंद्र में न तो सोसायटी समिति का पता और ना ही ग्राम पंचायत दोंदेखुर्द के सरपंच श्रीमती अनन्तता अम्मी रेड्डी भी सोई हुई हैं,सरपंच के पास ग्रामीण समस्या लेकर जाते हैं तो भी वे उनको धुत्कारकर भगा देते हैं ऐसे में सुर्यप्रताप बंजारे ने खाद्य अधिकारी मनीष यादव को इसकी जानकारी देते हुए सरपंच के पति अम्मी रेड्डी द्वारा मिली भगत से ये सब हो रहा है, खाद्य अधिकारी ने मामले की गंभीरता से देखने की बात कहा वहीं  सुबह 7 बजे से ग्रामीण सोसायटी खुलने के राह देखते हुवे टिका लगवाए बहुत सी महिलाएं, बुज़ुर्गगण भी धूप में इंतजार करते रहे शिकायत मिलने पर सोसायटी संचालक ने 11:30 को सुसाइटी में आबंटन चालू किया इसमें बहुतों को चावल नहीं मिलेगा और 10 दिन के लिए तो पूरा लॉकडाउन रहेगा ऐसे में आम जन क्या करेगा जनता की समस्या को समझते हुए सुर्यप्रताप बंजारे ने कहा कि ऐसी लापरवाही अगर बार बार हुआ तो वे ग्रामीणों के साथ ऊपर तक जाकर सोसायटी लाइसेंस को रद्द कर नए समिति को दिये जाने की माँग करेंगें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post NSUI जिला संयोजक की मांग पर छत्तीसगढ़ मध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वी की परीक्षा को किया स्थगित
Next post कोरोना वैक्सीन के नाम पर महिलाओं को लगा दिया कुत्ते का इंजेक्शन, मचा हड़कंप
error: Content is protected !!