May 8, 2024

महामाया मंदिर ट्रस्ट के खाते से क्लोन चेक के जरिए निकाली गई पूरी राशि 27 लाख 19 हजार 626 रूपए ट्रस्ट के खाते में जमा हुए

File Photo

बिलासपुर. महामाया ट्रस्ट के खाते से क्लोन चेक द्वारा निकाली गई पूरी रकम 27 लाख 19 हजार 626 रुपए मंदिर ट्रस्ट के खाते में वापस मिली। यह जानकारी देते हुए महामाया ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष  आशीष सिंह ठाकुर एवं मैनेजिंग ट्रस्टी  सुनील संथालिया ने बताया कि सिद्ध शक्तिपीठ  महामाया देवी मंदिर पब्लिक ट्रस्ट रतनपुर का स्टेट बैंक आफ इण्डिया शाखा रतनपुर के खाते से क्लोन चेक द्वारा निकाली गई रकम मंदिर ट्रस्ट के खाते में वापस मिला । दिनांक 26 फरवरी से 10 मार्च 2021 के बीच अलग अलग तिथियों को क्लोन चेक बनाकर म  कुलराशि 27 19 626 सताइस लाख उन्नीस हजार छः सौ छब्बीस रूपये की निकाल ली गई थी । मंदिर ट्रस्ट द्वारा दिनांक 16 मार्च 2021 को स्टेटमेंन्ट का मिलान करने पर रकम निकाले जाने की शिकायत बैंक प्रबन्धन में किया गया तथा दिनांक 21 मार्च 2021 को रतनपुर थाना में विधिवत् एफ आई आर कराया गया था । जबकि खाते में जिन चेक नंबरों से रकम भुगतान हुआ है सभी मूल चेक बिना उपयोग मंदिर ट्रस्ट के पास सुरक्षित रखा था फिर भी क्लोन चेक द्वारा मुम्बई के अलग अलग बैंकों से अलग अलग खाते में रकम ट्राॅसफर कराया गया था ।
चेक विवरण
1- 26.2.2021-323395 3 15 000
2 2.3.2021-323396   4 51 000
3-6.3.2021-323398   4 63 000
4 6.3.2021-323397   4 95 000
5 10.3.2021-323399  4 98 366
6 10.3.2021-323400  4 97 260
इनमें से 3 15 500  की राशि अप्रेल में ही ट्रस्ट के खाते में बैंक प्रबन्धन द्वारा जमा कराया जा चुका है शेष पाॅच चेकों की राशि 24 04 626 कुल राशि चैबीस लाख चार हजार छः सौ छब्बीस रूपये आज 10 जुन 2021 को ट्रस्ट को वापस मिल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महिला को टोनही कहकर प्रताड़ित करने वाले आरोपी गिरफ्तार
Next post मारपीट करने वाले शिवा व ऋषि पार्टी से निलंबित
error: Content is protected !!