May 9, 2024

आयुर्वेद काॅलेज कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज हुए पहले दो मरीज, स्टाफ ने गुलदस्ता देकर विदा किया


बिलासपुर. शासकीय आयुर्वेदिक कॉलेज चिकित्सालय के कोविड केयर सेंटर में भर्ती किये गये पहले दो मरीज स्वस्थ होकर आज डिस्चार्ज हुए। इनमें एक 52 वर्ष की महिला व 47 वर्ष का पुरुष शामिल है। यह कोविड सेंटर 30 अप्रैल को प्रारंभ किया गया था, जिसमें पहला मरीज 4 मई को भर्ती किया गया। चकरभाठा की निवासी श्रीमती देवकी निर्मलकर व मस्तूरी विकासखंड के ग्राम चैहा निवासी श्री रामेश्वर धीरही 5 मई को बुखार, खांसी और सर्दी की शिकायत के बाद यहां भर्ती किये गये थे। दोनों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव थी। श्रीमती देवकी ने तबियत खराब होने पर 30 अप्रैल को अपना कोविड टेस्ट चकरभाठा में कराया था, जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद वे डॉक्टर के बताये अनुसार दवायें लेकर होम आइसोलेशन पर रहीं। सांस लेने में दिक्कत होने पर उसे इस कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया। जांच में उनका ऑक्सीजन लेवल 91 पाया गया।


उसे ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड में रखा गया। तीन दिन से उसका एसपी ओ-2 94 पर स्थिर रहा, जो सामान्य था। इसलिये आज छठवें दिन उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसी तरह रामेश्वर धीरही को भी सांस लेने में दिक्कत तथा बुखार के बाद 5 मई को ही भर्ती किया गया था। उसका भी ऑक्सीजन लेवल विगत 3 दिन से 94 पर स्थिर है। तबियत में लगातार सुधार होने के बाद उसे भी आज डिस्चार्ज कर दिया गया। दोनों मरीजों ने बताया कि अस्पताल में उनकी अच्छी देखभाल की गई। नियमित समय पर नर्स और स्टाफ उनकी सेहत की जानकारी लेते रहे। उन्हें दवाओं के अलावा पौष्टिक नाश्ता, भोजन के अलावा दोनों समय आयुष काढ़ा का सेवन कराया गया। बेहतर देखभाल के चलते उन्हें जल्दी रिकवर होने में मदद मिली और 5 दिन में ही उन्होंने कोरोना को मात दे दी। दोनों मरीजों को सात दिन होम आइसोलेशन में रहने की समझाइश दी गई है। अस्पताल के स्टाफ ने उन्हें गुलदस्ता देकर विदा किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रक्षपाल गुप्ता ने बताया कि यह कोविड केयर सेंटर विगत 30 तारीख से प्रारंभ है। यहां 15 ऑक्सीजन तथा 10 सामान्य बेड हैं। अस्पताल में पाइपलाइन बिछाने का कार्य चल रहा है, जिससे शीघ्र ही ऑक्सीजन बेड और बढ़ जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 18+ पत्रकार और परिजनों को लगा कोरोना का टीका, बिलासपुर प्रेस क्लब ने लगाया केम्प
Next post फ्रंट लाइन वर्करों का भी आज से शुरू हुआ टीकाकरण
error: Content is protected !!