April 26, 2024

तीसरी लाइन का कार्य 24 फरवरी तक कई ट्रेनों का  परिचालन प्रभावित रहेगा

बिलासपुर . दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद रेल मंडल के अंतर्गत मकूड़ी-विरूर स्टेशनों के बीच तीसरी रेल लाइन का कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा, इस कार्य दिनांक 15  से 24 फरवरी, 2023 तक किया जायेगा । इसके फलस्वरुप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है।
 परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियां
1. दिनांक 15 से 24 फरवरी, 2023 तक विशाखापटनम से चलने वाली 20805  विशाखापटनम–नईदिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन राजमंड्री-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-नागपुर-ग्वालियर रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर चलेगी ।
2. दिनांक 15 से 24 फरवरी, 2023 तक नईदिल्ली से चलने वाली 20806 नईदिल्ली- विशाखापटनम एक्सप्रेस ट्रेन ग्वालियर-नागपुर-बल्हारशाह-विजयवाड़ा-राजमंड्री रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटलागढ़-रायगड़ा- विजयनगरम जंक्शन होकर चलेगी ।
3. दिनांक 16 से 23 फरवरी, 2023 तक विशाखापटनम से चलने वाली 20803 विशाखापटनम-गाधीधाम एक्सप्रेस ट्रेन राजमंड्री-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-नागपुर-ग्वालियर रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर चलेगी ।
4. दिनांक 19 फरवरी, 2023 को गाधीधाम से चलने वाली 20804 गाधीधाम- विशाखापटनम एक्सप्रेस ट्रेन अहमदाबाद-सूरत-बल्हारशाह-वरंगल-विजयवाड़ा-राजमंड्री रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर- टिटलागढ़- विजयवाड़ा  होकर चलेगी ।
5. दिनांक 19 फरवरी, 2023 को पूरी से चलने वाली 20819 पूरी-ओखा एक्सप्रेस ट्रेन खुरधा रोड-विशाखापटनम-विजयवाड़ा-बल्हारशाह-बडनेरा जंक्शन-सूरत  रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग विजयनगरम जंक्शन-रायगड़ा-टिटलागढ़-रायपुर-नागपुर होकर चलेगी ।
6. दिनांक 15 से 24 फरवरी, 2023 तक ओखा से चलने वाली 20820 ओखा-पूरी एक्सप्रेस ट्रेन सूरत-बडनेरा जंक्शन-बल्हारशाह-विजयवाड़ा-विशाखापटनम-खुरधा रोड  रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग नागपुर-रायपुर-टिटलागढ़- रायगड़ा-विजयनगरम जंक्शन होकर चलेगी ।
7. दिनांक 17 से 24 फरवरी, 2023 तक सिकंदराबाद से चलने वाली 07256  सिकंदराबाद-पटना एक्सप्रेस ट्रेन काजीपेट-बल्हारशाह-नागपुर-गोंदिया-झारसुगुड़ा रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग विकाराबाद जंक्शन- परली वैजनाथ-  पूर्णा जंक्शन-अकोला-वर्धा-नागपुर होकर चलेगी ।
8. दिनांक 15, 20 एवं 22 फरवरी, 2023 को पटना से चलने वाली 03253 पटना -सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन गया-झारसुगुड़ा-गोंदिया-नागपुर-बल्हारशाह रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग नागपुर-वर्धा-अकोला-पूर्णा जंक्शन-परली वैजनाथ-विकाराबाद जंक्शन होकर चलेगी ।
9. दिनांक 15 एवं 22 फरवरी, 2023 को हैदराबाद से चलने वाली 07255  हैदराबाद -पटना एक्सप्रेस ट्रेन सिकंदराबाद-काजीपेट-नागपुर-गोंदिया-बिलासपुर-झारसुगुड़ा-रांची रेल मार्ग के स्थान पर यह गाड़ी परिवर्तित मार्ग  मेडचल-निज़ामाबाद जंक्शन- मुदखेड़ जंक्शन-आदिलाबाद-  माजरी जंक्शन होकर चलेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 49 स्टेशनों का होगा कायाकल्प
Next post सर्व हिंदू समाज बिलासपुर ने समाजसेवी नीरज गेमनानी को किया सम्मानित 
error: Content is protected !!