April 20, 2024

नूतन चौक में काम्प्लेक्स निर्माण को लेकर लगातार हो रहा है विवाद: भाजपा नेताओं ने नगर निगम आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर.  बीते कुछ दिनों से नूतन चौक सरकंडा में चल रहा काम्प्लेक्स निर्माण का मामला लगातार गर्माते जा रहा है । भाजपाइयों ने इस मुद्दे को लेकर सर्वप्रथम धरना प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा था उसके बाद भाजपाईयों ने काम्प्लेक्स के निर्माण को रोकने का प्रयास किया था जिसके कारण काफी गहमागहमी का माहौल बन गया था और नौबत बड़े पुलिस अधिकारियों तक को बुलाने की आ गयी थी ।
आज उसी क्रम में भाजपाइयों ने निगम आयुक्त कुणाल दुदावत को इस मुद्दे को लेकर ज्ञापन सौपा और पूरे मामले की जानकारी निगम आयुक्त को ज्ञापन के माध्यम से दी ।       भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदू मिश्रा, पार्षद श्याम साहू,पार्षद पुष्पा तिवारी,महामंत्री डीके साहू ने निगम आयुक्त को बताया कि नूतन चौक में वर्षो पूर्व नागरिको को धूप, बरसात से बचाने एवं बैठने के लिए बने हुवे सिटी बस स्टॉप और ऑटो स्टैंड को कुछ कांग्रेसी नेताओं को फायदा पहुँचाने के लिए तोड़ दिया गया है और वहां पर काम्प्लेक्स का निर्माण करवाया जा रहा है जो पूरी तरह से अवैधानिक है जिसका पूरी भारतीय जनता पार्टी विरोध करती है और आपसे मांग करती है कि आप तत्काल वहाँ पर चल रहे निर्माण कार्य को रुकवाने का निर्देश देवे और पूरे मामले की जांच करवाएं एवं दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करे । जिस पर निगम आयुक्त ने भाजपा नेताओं को आश्वासन देते हुए मामले की पूरी तरह से निष्पक्ष जांच करवाने का आश्वासन और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही का आश्वासन दिया ।
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने बताया कि जल्द ही इस मामले की पूरी सच्चाई जनता के सामने आ जायेगी और जल्द ही वहाँ पर फिर से पहले जैसे नागरिको को धूप ,बरसात से बचाने एवं बैठने के लिए सिटी बस स्टॉप और ऑटो चालकों के लिए ऑटो स्टैंड का निर्माण होगा ।
आज मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष चंदू मिश्रा, पार्षद श्याम साहू,पार्षद पुष्पा तिवारी, महामंत्री डीके साहू,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी,दीपक यादव, मनीष कौशिक, संस्कार सोनी,अशोक राजपुत,विवेक शास्त्री,सत्येंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post 50 पाव देशी शराब के साथ एक पकड़ाया
Next post सर्व ब्राह्मण समाज ने किया कलेक्ट्रेट का घेराव, न्यायिक जांच की मांग 
error: Content is protected !!