April 28, 2024

Mizoram में हुई Fuel की कमी, Bike को 5 तो Car को 10 लीटर मिलेगा Petrol


आइजोल. असम के साथ सीमा विवाद (Assam Mizoram Land Dispute) के बीच मिजोरम में ईंधन की कमी समस्या (Mizoram Stares At Fuel Shortage) सामने आई है. मिजोरम सरकार (Mizoram Government) ने फैसला किया है कि वाहनों को एक निश्चित मात्रा में पेट्रोल या डीजल दिया जाएगा. जान लें कि मिजोरम में ईंधन की कमी नेशनल हाईवे- 306 (National Highway- 306 Closed) बंद होने की वजह से हुई है.

 

वाहनों को मिलेगा सिर्फ इतना पेट्रोल-डीजल

मिजोरम सरकार के फैसले के मुताबिक, 12, 8 और 6 पहिया वाहनों को अधिकतम 50 लीटर तक ईंधन दिया जाएगा और मीडियम मोटर व्हीकल जैसे पिकअप ट्रक को अधिकतम 20 लीटर ईंधन दिया जाएगा. इसके अलावा स्कूटर को अधिकतम 3 लीटर, बाइक को 5 लीटर और कार को अधिकतम 10 लीटर ईंधन दिया जाएगा.

 

पेट्रोल पंप को दिए गए ये निर्देश

गौरतलब है कि असम के साथ सीमा विवाद शुरू होने के बाद से मिजोरम में फूड और अन्य जरूरी चीजों की सप्लाई पर असर पड़ा है. सभी पेट्रोल पंप को निर्देश दिए गए हैं कि तय मात्रा में ही वाहनों को ईंधन दिया जाए.

 

कालाबाजारी रोकने के लिए उठाया ये कदम

मिजोरम सरकार ने ये निर्देश भी दिया है कि किसी को भी कंटेनर में पेट्रोल या डीजल नहीं दिया जाए. जो वाहन पेट्रोल पंप पर आएं, उन्हें ही ईंधन दिया जाए. जिससे ईंधन की कालाबाजारी नहीं हो सके. इसके अलावा पेट्रोल पंप से ये भी कहा गया है कि उनके पास कितना ईंधन है, इसकी रिपोर्ट स्टेट लीगल मेट्रोलॉजी डिपार्टमेंट को हर दिन सौंपें. बता दें कि असम और मिजोरम की सीमा पर बीते 26 जुलाई को खूनी संघर्ष और गोलीबारी के बाद से नेशनल हाईवे-306 बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. हिंसा में असम के छह पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और नागरिकों सहित दोनों तरफ के 100 अन्य लोग घायल हो गए थे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post टेरर फंडिंग केस में NIA की सबसे बड़ी कार्रवाई, 14 जिलों के 45 ठिकानों पर Raid
Next post भारत के इन गांवों से नहीं होती है दुल्हन की विदाई, वजह जानकर होगी हैरानी
error: Content is protected !!