May 3, 2024

बड़ी सस्ती हैं ये Washing Machine, 5 स्टार रेटिंग के साथ कमाल के हैं फीचर


नई दिल्ली. वाशिंग मशीन (Washing Machine) आज के दौर में हर घर की सबसे प्रमुख जरूरत बन गया है. बाजार में इसे देखते हुए तमाम वाशिंग मशीन मौजूद है. इन मशीन में अलग-अलग फीचर्स है जिन्हें यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ वाशिंग मशीन के बारे में जिनमें शानदार फीचर होने के साथ-साथ इकोनॉमिकल भी है.

MarQ5 वाशिंग मशीन- दाम में कम बिजली भी बचाएगी
यह वाशिंग मशीन Flipkart की तरफ से सेल की जाती है. इस वाशिंग मशीन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसकी कीमत भी काफी कम है. साथ ही यह इकोनॉमिकल भी है. यह आपको 7190 रुपये में उपलब्ध हो सकती है. यही नहीं यह वाशिंग मशीन 5 स्टार रेटिंग की है.

SAMSUNG 6.5 kg 5 Star
SAMSUNG 6.5 kg 5 Star रेटिंग वाशिंग मशीन ऑनलाइन फ्लिपकॉर्ट पर 9,490 रुपये में उपलब्ध है. इसकी कैपिसिटी 6.5 किलोग्राम की है. मशीन व्हील सपोर्ट से चल सकती है. इस पर दो साल की वारंटी है और मोटर पर 5 साल की वारंटी है. इसकी कीमत 9,490 रुपये है.

IFB 8 kg 5 Star Fully Automatic Front Load
इस वाशिंग मशीन के लिए आपको कुछ ज्यादा कीमत खर्च करनी पड़ सकती है. यह 35,990 रुपये में मिल रही है. यह फुल ऑटोमेटिक फ्रंट लोड है. इसकी कैपिसिटी 8 किलोग्राम की है. इसमें 14 वॉश प्रोग्राम है. इसमें 10 साल का स्पेयर पार्ट सपोर्ट कंपनी दे रही है.

SAMSUNG 8.5 kg 5 star Semi Automatic Top Load
यह वाशिंग घर के लिहाज से किफायती होने के साथ एनर्जी की बचत भी करती है. इसकी कीमत 13,290 रुपये है. यही नहीं कंपनी का दावा है कि यह नेचर फ्रेंडली भी है. इसमें मैजिक फिल्टर आता है जो आपके कपड़ों को लिंट फ्री रखती है साथ ही यह ड्रेनेज सिस्टम को जाम भी नहीं होने देती. हेक्सा स्टॉर्म पल्सेटर आपको कपड़ों को सही से रगड़ता है.

ONIDA 8 kg 5 star Semi Automatic Top Load Grey
यह वाशिंग मशीन 9,490 रुपये में आ रही है. इस मशीन की बॉडी में जंग नहीं लगती है. हेक्साफिन पल्सेटर फिल्टर दाग-धब्बों से आपको कपड़ों को राहत दिलाता है. मैजिक फिल्टर कपड़ों को लिंट फ्री रखता है. साथ ही सारी गंदगी को बाहर निकालता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post WhatsApp पर किससे सबसे ज्यादा चैटिंग करता है पार्टनर? इस Trick से चुटकियों में लगाएं पता
Next post Raksha Bandhan पर कभी भी इस Time में भाई को न बांधे राखी, होता है अशुभ
error: Content is protected !!