April 26, 2024

संवर रहे हैं शहर के तीन और स्कूल,नए शैक्षणिक सत्र में मिलेगी सौगात

स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना के तहत बिलासपुर स्मार्ट सिटी कर रहा उन्नयन 
महारानी लक्ष्मीबाई,तिलक नगर और अंबेडकर स्कूल का हो रहा उन्नयन 
एमडी कुणाल दुदावत ने किया निरीक्षण,15 जून तक हैंडओवर करने के निर्देश 
बिलासपुर.शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित करने की राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल के तहत छात्रों को सर्वसुविधायुक्त तीन और नए स्कूलों की सौगात मिलने वाली है। महारानी लक्ष्मीबाई,तिलक नगर और अंबेडकर स्कूल का बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा उन्नयन किया जा रहा है। उन्नयन कार्य का आज एमडी श्री कुणाल दुदावत ने निरीक्षण कर तेजी से पूरा करने और 15 जून तक हैंडओवर करने के निर्देश अधिकारियों और ठेकेदारों को दिए है।
   ज्ञातव्य है बिलासपुर शहर में स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना के तहत छः स्कूलों की सौगात पहले ही मिल चुकी है। इसी कड़ी में तीन और स्कूलों का नवीनीकरण और उन्नयन किया जा रहा है। तिलक नगर और अंबेडकर स्कूल को लगभग पांच करोड़ और महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल को लगभग 80 लाख रूपये की लागत से बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संवारा जा रहा है। नए शैक्षणिक सत्र में छात्रों को इसकी सौगात मिलेगी। एमडी  कुणाल दुदावत के निर्देश पर तिलक नगर स्कूल में 12 नए क्लास रूम बनाए गए है,पुराने क्लास रूम का भी नवीनीकरण किया गया है। क्लास रूम को स्मार्ट और सुविधायुक्त बनाने सभी डिज़िटल और अन्य उपकरण लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा स्कूल परिसर में अत्याधुनिक लैब मंच,प्ले ग्राउंड सुविधायुक्त बाथरूम,भव्य प्रवेश द्वार,पार्किंग तैयार किया जा रहा है। बिजली उपकरणों को व्यवस्थित करते हुए नए उपकरण लगाया जा रहा है,सुरक्षा की दृष्टि से बिजली तारों को अंडर ग्राउंड फिट किया जा रहा है। स्कूल का रंग रोगन भी किया जा रहा है। इसी तरह अंबेडकर स्कूल में भी नए क्लास रूम के निर्माण के साथ ही पूरे स्कूल का उन्नयन किया जा रहा है। जिसमें स्मार्ट क्लास,लैब,मंच,पार्किंग,बाथरूम समेत अन्य कार्य किए जा रहे हैं। महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल का भी उन्नयन कार्य किया जा रहा है। आज निरीक्षण के दौरान एमडी श्री कुणाल दुदावत ने सिविल समेत शेष अन्य कार्य को गुणवत्ता के साथ 15 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए है।
हैप्पी स्ट्रीट का कार्य जून तक पूरा करें
एमडी श्री कुणाल दुदावत ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत पचरीघाट के पास चल रहे हैप्पी स्ट्रीट के कार्य का भी निरीक्षण किए। इस दौरान सिविल वर्क,गार्डन,लाइट,फर्नीचर,कियोस्क समेत सभी शेष कार्यों को तेज गति से करते हुए जून तक पूरा करने के निर्देश दिए। ज्ञात है की बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्वस्थ्य जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शहर के ह्रदय स्थल में एक स्थाई हैप्पी स्ट्रीट का निर्माण किया जा रहा है। पचरीघाट के पास शहर के मध्य से गुजरने वाली अरपा नदी के किनारे 8 करोड़ 5 लाख रूपये की लागत से बनाए जा रहे हैप्पी स्ट्रीट पहुंचकर लोगों को आनंद की अनुभूति के साथ शांति और सुकून भी मिलेगा। हैप्पी स्ट्रीट में लोग अलग-अलग प्रकार की मनोरंजक गतिविधियां कर सकेंगे। इसके लिए स्मार्ट सिटी द्वारा प्लांटेशन,स्प्लक्चर,साइकिल ट्रैक,वाकिंग ट्रैक,किड्स प्ले एरिया उपकरण के साथ,बैठने के लिए बैंच, दिशा सूचक बोर्ड,माॅड्यूलर कियोस्क, स्काई वाॅकर,व्यायाम उपकरण,वाटर फाउंटेन टाॅयलेट,ग्रीन रूम, आकर्षक लाइटिंग के साथ हैप्पी स्ट्रीट बनाया जा रहा है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से नदी की ओर रिटेनिंग वाॅल और पानी निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम भी तैयार किया जा रहा है।
हैप्पी स्ट्रीट से अतिक्रमण हटाने के निर्देश 
एमडी श्री कुणाल दुदावत ने निर्माणाधीन हैप्पी स्ट्रीट के पास सड़क किनारे अतिक्रमण,ठेले और गुमटी को हटाने के निर्देश जोन कमिश्नर को दिए। इसके अलावा आज निरीक्षण के दौरान ट्रांसपोर्टर द्वारा हैप्पी स्ट्रीट स्थल पर रखे सामान को एमडी के निर्देश पर जब्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post संरकडा पंचायत मे तीन दिवसीय समर कैम्प हुआ
Next post रिसर्च में अब इन्वेंशन एवं इनोवेशन पर जोर दिया जाना चाहिए : सच्चिदानंद
error: Content is protected !!