May 11, 2024

घर -घर भीख मांगकर चोरी करने वाली तीन महिलाए गिरफ्तार

बिलासपुर. उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारुल  माथुर द्वारा चोरी करने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही किए जाने निर्देशित किया गया है ।निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  रोहित झा एवं एसडीओपी कोटा  आशीष अरोरा के मार्गदर्शन पर कोटा पुलिस द्वारा भीख मांग कर चोरी करने वाले आरोपियानो को किया गया गिरफ्तार आरोपियों से चोरी की गई माल मसरूका को किया गया जप्त । आज  प्रातः मोबाइल के माध्यम से कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा को सूचना मिला की 03 महिला ,02 बच्चों के साथ भीख मांग कर चोरी कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल नाका चौक कोटा के पास घेराबंदी कर एवं पुलिस टीम को मोटरसाइकिल से गली मोहल्ले में लगाकर घेराबंदी की गई। नाका चौक कोटा में तीनों महिलाएं एवं दो बच्चे भागने के फिराक में ऑटो, बस के इंतजार में खड़े थे मौके पर कोटा पुलिस द्वारा 3 महिलाओं 1. सूकति सुबल पति  विनोद सुबल  2. सपना देवी पति पाल बाबू 3. सुधा देवी पति नवीन तीनों साकिनान रेलवे स्टेशन के पास बिलासपुर से कड़ाई से पूछताछ की गई जो चोरी किए गए माल मशरूका 2 नग चांदी की चूड़ी 1 नग सोने की फुल्ली एक नग मोबाइल नगदी रकम 1200 जुमला कीमती 22600 को पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तीनों आरोपीयानो को गिरफ्तार कर एवं दो बच्चे को अभिरक्षा में लेकर विधिवत कार्यवाही किया गया।उक्त मामले की संपूर्ण कार्यवाही में कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा, उपनिरीक्षक हेतराम सिदार, प्रधान आरक्षक भुनेश्वर मरावी, आरक्षक गोविंदा जायसवाल, मिथलेश सोनवानी, हरनारायण नेटी, चंदन मानिकपुरी, अंकित जायसवाल का विशेष योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आईजी ने ली पुलिस अधीक्षकों एवं राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की बैठक
Next post नक्सलियों द्वारा लगाये गये रिमोट आईईडी को रिकवर कर नष्ट किया
error: Content is protected !!