May 12, 2024

पानी भराव से निजात पाने शहर में 4 बड़े नाले बनेगे एमआईसी में प्रस्ताव पास

बिलासपुर. बारिश के दिनों में शहर के मुख्य मार्गो और कॉलोनियों में बारिश का पानी भर जाता है। ऐसे में नगरवासियों को समस्या का सामना करना पड़ता है। इससे निजात मिल सके इस लिए शहर के चारों ओर 4 बड़े नाले बनाने का प्रस्ताव एमआईसी में रखा गया जिसे सदस्यों ने पास कर दिया। इसके अलावा 7० अन्य प्रस्तावों में चर्चा होने के बाद मेयर इंन काउंसिल के सदस्यों ने सभी को सर्वसम्मति से पास किया। मंगलवार को विकास भवन के दृष्टि सभाकक्ष में महापौर रामशरण यादव के अध्यक्षता में मेयर इंन काउंसिल (एमआईसी) की बैठक रखी गई थी। इसमें 7० प्रस्ताव रख्ो गए। वार्ड नंबर 7० के पार्षद और नगर निगम पीडब्ल्यूडी विभाग के चेयरमेंन अजय यादव ने प्रास्तवा लाया कि हर वर्ष बरसात के सीजन में शहर के मुख्य चौक चौराहों के अलावा रिहाईसी इलाके में जलभरवा होता है। छोटे-छोटे नाली ओवर फ्लो हो जाते है। जिसके कारण रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। निगम को भी लोग कोसते है। ऐसे में शहर के चारो ओर बड़े नाले बनाया जाए। इसमें 4 बड़े नाले का प्रपोजल भी उन्होने देते हुए कहा कि एक नाला हेमू नगर से होकर देवरीखूर्द तक बनाने हुए उनका पानी अरपा में गिराया जाएगा इसके लिए रेवले से राशि की मांग की जाएगी। वहीं दूसरा नाला सिरगिSी क्ष्ोत्र में बन्नाकचौक होते हुए गोखले नाला तक बनाया जाएगा। इसके साथ ही तीसरा नाला सरकंड़ा क्ष्ोत्र में बनेगा और चौथा नाला जरहाभाठा चौक से लेकर नेहरू चौक होते हुए अरपा नदी तक बनाया जाएगा। इन नालों के बनने से चारो क्ष्ोत्र से जो पानी आकर शहर के बीचों बीच जाम होता है। उससे निजात मिलेगी और बारिश के दिनों में शहरवासियों को जलभरवा की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा। इसके साथ ही उसलापुर से सिरगिSी तक निगम के क्ष्ोत्र में आने वाले गोकले नाला में भी काम करने का प्रस्तवा दिया गया। जिसे सर्व सम्मति से पास कर दिया गया। बैठक में सभापति श्ोख नजीरूद्दी, निगम अपर आयुक्त राकेश जायसवाल, एमआईसी सदस्य राजेश शुक्ला, मनीष गढ़ेवाल, अजय यादव, संध्या तिवारी, पुष्पेंद्र साहू, भरत कश्यप, सीताराम जयासवाल, बजरंग बंजारे सहित निगम के अधिकारी उपस्थित रहें।
मुख्यमंत्री की माता के नाम से जाना जाएगा बन्नाक चौक
एमआईसी में 3 चौकों का नामकरण करने का भी प्रस्ताव पास किया गया। इसमें वार्ड नंबर 11 के पार्षद ने सिरगिट्टी बन्नाक चौक का नाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वारी देवी के नाम पर करने और वहां आदमकद प्रतिमा स्थापना कराने का प्रस्ताव लाया। इसके साथ ही एमआईसी सदस्य संध्या तिवारी ने राजकिशोर नगर चौक का नाम विधानसभा अध्यक्ष के पिता बिसाहू दास महंत के नाम पर रखने और उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित करने का प्रस्ताव रखा साथ ही वार्ड नंबर 1 के पार्षद अमित भारते ने सकरी कोटा तिराहे का नाम गुरूबालकदास के नाम पर करने का प्रस्ताव रखा सभी प्रस्तावों को एमआईसी में पास कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भारत जोड़ो यात्रा से देश की एकता अखंडता सामाजिक सद्भाव भाईचारा मजबूत होगा
Next post त्रिलोक श्रीवास को बड़ी जिम्मेदारी मिली : बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी बने
error: Content is protected !!