May 9, 2024

सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक

जन प्रतिनिधियों ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

बिलासपुर. सघन पल्स पोलियो अभियान 2024 के तहत 3 मार्च पोलियो रविवार के रूप में मनाया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण केंद्रों में पोलियो ड्रॉप पिलाने की व्यवस्था की गई थी।जहां जनप्रतिनिधियों ने पहुंचकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई ।
बिलासपुर के गांधी चौक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बिलासपुर विधायक श्री अमर अग्रवाल ने बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तखतपुर विधायक श्री धर्मजीत सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतपुर में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई। जिले में कार्यक्रम को सफल बनाने में यूनिसेफ़ के युवोदय मनोबल स्वयंसेवकों द्वारा विशेष योगदान दिया गया। स्वयं सेवकों ने पोलियो ड्रॉप के महत्व के विषय में माइकिंग और मुनादी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया और पोलियो बूथ तक पहुँचाने में मदद की।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री अनिल श्रीवास्तव, डॉ डीके वैष्णव, ज़िला टीकाकरण अधिकारी श्री मनोज सैमुअल ,डीपीएम पियूली मजूमदार, ज़िला समन्वयक यूनिसेफ़ रूमाना ख़ान, सिटी कार्यक्रम प्रबंधक, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा बिल्हा में किया लगभग 2 करोड़ रु लागत विकास निर्माण कार्यों का भूमिपूजन
Next post श्रीरामलला मंदिर निर्माण के 500 सालों के संघर्षों की प्रस्तुति देखकर श्रद्धालु हुए भावुक
error: Content is protected !!