May 10, 2024

उसलापुर स्टेशन का होगा पुनर्विकास, DRM ने स्टेशन का निरीक्षण कर कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश

बिलासपुर. रेल यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा एवं संरक्षित रेल परिचालन रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है । इसी के अनुरूप सभी स्टेशनों पर रेलवे बोर्ड के मापदंड के अनुसार अधिक से अधिक यात्री सुविधाएँ प्रदान की जा रही है । मंडल रेल प्रशासन यात्री अनुकूल बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरन्तर कार्यरत है । मंडल रेल प्रबंधक के मार्गदर्शन में उसलापुर स्टेशन को सर्वसुविधायुक्त बनाने की दिशा में स्टेशन का पुनर्विकास का कार्य किया जाएगा। इसके अंतर्गत हर वर्ग के यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुये यात्री अनुकूलन अनेक सुविधाएं उपलब्ध कराये जाएंगे।
इसी कड़ी में मंडल रेल प्रबंधक  प्रवीण पाण्डेय द्वारा आज शाखाधिकारियों के साथ उसलापुर स्टेशन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने स्टेशन में उपलब्ध यात्री सुविधाओं, प्लेटफार्म, स्टेशन के दूसरे छोर, फुटओवर ब्रिज का, लिफ्ट एवं रेम्प, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग आदि का निरीक्षण किए । इस दौरान उन्होने स्टेशन पुनर्विकास के अंतर्गत सुविधाएं बढ़ाने की संभावनाओं के लिए स्थल के साथ ही अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिए
निरीक्षण के पश्चात मंडल रेल प्रबंधक द्वारा उसलापुर स्टेशन का पुनर्विकास के अंतर्गत उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के संबंध में शाखाधिकारियों के साथ बैठक की गई । बैठक में उन्होने उसलापुर स्टेशन में अधिक से अधिक यात्री अनुकूलन आवश्यक सुविधाओं  के विकास एवं विस्तार के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा कर अधिकारियों को निर्देश दिये । इसके अंतर्गत उसलापुर स्टेशन के सामने एक और नया प्रवेश द्वार, स्टेशन के दूसरे छोर में सेकंड एंट्री, टिकट घर, पार्किंग, लिफ्ट, एप्रोच रोड, 20 फिट चौड़े फुटओवर ब्रिज का विस्तार आदि कार्यों की योजना है। साथ ही उसलापुर में बनाए गए दोनों लिफ्ट के कार्य को इस महीने पूरा करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है । साथ ही प्लेटफार्म 01 व 02-03 में प्लेटफार्म शेल्टर लगाने का कार्य भी प्रगति पर है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सरकंडा क्षेत्र में मोटर सायकल चोरी करने वाले अपचारी बालकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next post घरेलू सामान चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
error: Content is protected !!