May 10, 2024

वी रामा राव बनाए गए प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के जिला महामंत्री, अन्य पदाधिकारियों के नाम का भी ऐलान

बिलासपुर. प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीत कौशिक एवं राष्ट्रीय महासचिव सच्चिदानंद उपासने द्वारा अभियान और संगठन को और मजबूती प्रदान करने प्रदेश और जिला स्तर पर भी बॉडी का गठन किया गया है । राष्ट्रीय अध्यक्ष अनित कौशिक, राष्ट्रीय महासचिव सच्चिदानंद उपासने, प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार सोनकर, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र अग्रवाल की अनुशंसा और संभागीय अध्यक्ष बिलासपुर डॉक्टर संतोष मोदी की सहमति एवं मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष डॉक्टर ओम प्रकाश माखीजा द्वारा बिलासपुर जिले की कार्यकारिणी की नियुक्ति कर विभिन्न पदों की घोषणा की गई है। इसके तहत डॉ मनीष बुधिया और राजीव अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष बनाए गए हैं,  तो वही भाजपा नेता और पूर्व पार्षद वी रामाराव जिला महामंत्री बनाए गए हैं। उनके अलावा दीपक सोनी को भी जिला महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई है।  विन्नी विधानी को युवा मोर्चा का अध्यक्ष और विन्नू मोटवानी को उपाध्यक्ष बनाया गया है। इसके अलावा डॉक्टर संतोष  गेमनानी , रितेश अग्रवाल, अमोलक सिंह सलूजा, जयंत भट्टाचार्य मंत्री बनाए गए हैं। जीतू चौबे को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। मनीष मोटवानी सह मीडिया प्रभारी बनाये गए हैं । जयेश तिवारी बिलासपुर पश्चिम मंडल अध्यक्ष, संध्या कुशवाहा बिलासपुर मध्य मंडल अध्यक्ष, एम साबर राजू रेलवे मंडल अध्यक्ष, आशीष साहू मस्तूरी मंडल अध्यक्ष, नागेंद्र शर्मा मल्हार मंडल अध्यक्ष , श्याम खांडेकर जयराम नगर मंडल अध्यक्ष, रविंद्र मिश्रा, दीपक खंडेलवाल, सर्वेश तिवारी, सुनील आहूजा, मनीष कुमार क्षत्रिय को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया है।

आपको बता दें कि साल 2015 में इस अभियान की शुरुआत संस्थापक कुशेष आर्य के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सहमति से किया गया था, जिसके तहत अब इस योजना के तहत नियुक्तियां कर प्रत्येक मंडल, ब्लॉक में टीम बनाकर टीम वर्क के तहत कार्य कर इस योजना के उद्देश्य की पूर्ति हेतु जन जन तक जाकर जागरूकता व क्रियान्वयन कर आंदोलन के रूप में कार्य किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 200 से भी अधिक योजनाओं की शुरुआत की गई है, जिसकी समुचित जानकारी के अभाव में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं। संगठन से जुड़े लोग जहां आम लोगों को इन योजनाओं की जानकारी देंगे तो वही संभाग के सभी आईएएस व आईपीएस सहित जिला प्रशासन  का ध्यान आकर्षित कर इस अभियान के तहत आंदोलन के रूप में सभी पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे ।
प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना जागरूकता अभियान के जिला महामंत्री वी रामाराव ने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा जारी जल कल्याणकारी अंतोदय योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। भारतीय जनता पार्टी के सेवक के रूप में एक तरफ जहां राष्ट्र और पार्टी के हित में समर्पित होकर काम करते रहे हैं तो वहीं नई जिम्मेदारी मिलने के बाद वे प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी जागरूकता अभियान के भी एक मजबूत सिपाही बनकर संस्था के उद्देश्य पूर्ति में पूरी निष्ठा के साथ काम करेंगे ।उन्होंने यह जिम्मेदारी प्रदान करने के लिए केंद्रीय नेतृत्व और राष्ट्रीय महासचिव सच्चिदानंद उपासने का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विज्ञापन की शब्दावली पर आपत्ति : वामपंथी पार्टियों ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
Next post प्रदेश कार्यालय में भाजपा नेताओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चांपा की स्मारिका भेंट की गई
error: Content is protected !!