May 9, 2024

VIDEO : नेत्रहीन बच्चों ने कलेक्टर से की शिकायत : कहा- हमारे साथी पर जिसने भी गर्म चाय फेंका है वह आकर माफी मांगे

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. तिफरा स्थित सरकारी स्कूल में पढऩे वाले नेत्रहीन बच्चों ने  कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। हॉस्टल वार्डन और प्रिंसिपल को हटाने की मांग करते हुए मारपीट की भी शिकायत नेत्रहीनों ने की है। छात्रों ने कहा कि हम देख नहीं सकते लेकिन बोल और सुन सकते हैं। हमारे साथी पर जिसने भी गर्म चाय फेंका है वह हमसे आकर मांफी मांगे।

बुधवार दोपहर 12 बजे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे तिफरा शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में पढऩे वाले कक्षा नवमी, दसवी, ग्यारवी और बारवी के नेत्रहीन छात्राओं ने बताया है हमारी स्कूल की प्रिंसिपल और हॉस्टल वाडन हमारी शिकायतों को नहीं सुनते। अंध मूक बघिर हास्टल के बच्चे हमें आये दिन परेशान करते रहते हैं। कभी भी कुछ उठाकर हमें फेंक मार देते हैं। हॉस्टल में खाने पीने का सामान तो दिया जाता है किंतु साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हॉस्टल का प्लास्टर टूट कर गिर चुका हैं। हमारे हॉस्टल में साफ-सफाई की व्यवस्था और नये नये हास्टल वाडन व प्रिंसिपल नियुक्त किया जाये। और जिस बच्चे ने हमारे साथी के ऊपर गर्म चाय फेंका वह हमसे आकर मांफी मांगे। कलेक्टर ने दो तीन दिन के भीतर व्यवस्था सुधारने का आश्वासन इन नेत्रहीन बच्चों को दिया है और समस्या आने पर फोन करने के लिये उन्हें नंबर उपलब्ध कराया गया है। कलेक्टर कार्यालय में काफी देर तक नेत्रहीन बच्चे रूके हुए थे। उन्हें सड़क तक जाने की व्यवस्था की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रमन सिंह झूठ बोल रहे कि उन्होंने 60 हजार कि.मी. सड़क बनाई प्रदेश में कुल 32800 कि.मी. ही सड़क
Next post अवैध शराब और जुआ पर प्रतिबंध लगाने लावर भोंथीडीह के ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
error: Content is protected !!