May 11, 2024

VIDEO : CMD कॉलेज में बढ़ी फीस को लेकर छात्रों का हल्लाबोल

बिलासपुर. एनएसयूआई ने सीएमडी कॉलेज में बढ़ी फीस को लेकर प्रिंसिपल ऑफिस का घेराव किया।छात्रसंघ ने माँग की महाविद्यालय द्वारा निर्धारित की गई प्रवेश शुल्क से छात्र छात्राओं में काफी रोष है। छात्रसंघ उपाध्यक्ष सोहराब खान ने कहा  कॉलेज द्वारा निर्धारित की गई फीस में 20 से 30 प्रतिशत की वृद्धि की गई है जो कि सरासर छात्र छात्राओं के साथ अन्याय है।
https://youtu.be/6kigmbNjuFk
नवीन कुमार ने कहा  हम कॉलेज प्रबंधन से मांग करते है कि प्रवेश शुल्क को 30 प्रतिशत कम किया जाए, एवम कोरोना में मृत्यु हुए पालको के छात्र छात्राओ के प्रवेश शुल्क के 50 प्रतिशत की छूट दी जाए जो कि पिछले साल भी दी गयी है। अभी जितने बच्चों का एडमिशन हुआ है किस आधार पर एडमिशन हुआ है क्या वह बीपीएल कार्ड लाकर दिखा रहे हैं ।छात्रसंघ ने कहा मांग पूरी नही की जाने पर हम सभी छात्र छात्रायें आंदोलन को बाध्य होंगे जो कि बहुत ही उग्र और व्यापक होगा ।
आज से 25 दिन पहले भी ज्ञापन सौंपा गया था फीस माफी को लेकर गवर्निंग बॉडी से बात करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन आज तक उसका जवाब नहीं दिया गया था ।उपस्थित छात्रनेता अमितेश राय,सोहराब खान ,आलिंद तिवारी,अभिषेक कुर्रे,विराज रजक ,खुशहाल कश्यप , शेख अफताब नवीन कुमार, तोकेश पटेल,मुकेश पटेल, वैभव शर्मा,वासु भट्ट,कामरान खान,हिमांशु पटेल,सूरज सिंह, सूर्या शर्मा,उज्ज्वल यादव,अमन सिंह,रामशिला तिवारी,उज्ज्वल सिंह,निहाल साहू,उज्ज्वल सिंह,प्रियांशु मिश्रा,यश,विशाल,जीत गेंदले आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पर्यटन को व्‍यवसाय से जोड़कर ही भारत आत्‍मनिर्भर होगा : प्रो. अनिल कुमार राय
Next post अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में एनएसयूआई का उग्र प्रदर्शन
error: Content is protected !!