May 1, 2024

VIDEO – दबाव में आकर कोतवाली पुलिस ने बिना जांच पड़ताल के दर्ज किया एफआईआर : शैलेश


बिलासपुर. राज्य में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर खींचतान जारी है। मुख्यमंत्री एवं टीएस समर्थक एक दूसरे को निपटाने के लिये जी जान लगा रहे है। टीएस सिंहदेव के कट्टर समर्थक पंकज सिंह के खिलाफ कोतवाली थाना में मामला दर्ज  कर लिया गया। बिना जांच पड़ताल के हुए एफआईआर पर बौखलाये विधायक शैलेश पाण्डेय ने जब थाना कोतवाली के अधिकारियों से चर्चा की तो उन्होंने साफ कह दिया है कि ऊपर से आदेश आने पर मामला दर्ज किया गया है। दबाव में आकर काम रही पुलिस के खिलाफ टीएस समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। पुलिस की कार्यवाही को र्दुभावनापूर्ण बताते हुए विधायक शैलेश पाण्डेय ने कहा कि पंकज को नैतिककता के आधार पर गिरफ्तारी देने लाये हैं। अन्याय बढ़ रहा है इसलिये हमे बार-बार थाने आना पड़ रहा है।

विधायक ने बताया कि जब मैं एक साल पहले गरीबों को राशन वितरण कर रहा था तब मेरे खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया और जब पंकज सिंह ने सिम्स में अव्यवस्था का विरोध किया तब भी बिना जांच पड़ताल के मामला दर्ज कर लिया गया। टीएस समर्थकों के खिलाफ जिस तरह से साजिश पूर्वक मामला दर्ज करवाया जा रहा है, वह समझ से परे है। बुधवार एक बजे शहर विधायक शैलेष पांडेय व समर्थकों ने कोतवाली थाने का घेराव कर दिया व नारेबाजी करते हुए हंगामा मचाया। थाना परिसर में तनाव को देखते हुए पुलिस अफसर पहुंच गए हैं। एहतियात के तौर बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती भी कर दी गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात मसानगंज निवासी मरीज को सिम्स में भर्ती कराया गया था। देर रात मेडिसीन विभाग के डॉक्टर ने जांच के बाद एमआइआर कराने की सलाह दी। इस पर परिजन मरीज को लेकर मेडिसीन विभाग पहुंचे। वहां टेक्नीशियन तुलांचद टांडे ड्यूटी पर थे। उन्होंने मरीज के परिजनों को मशीन चालू होने तक इंतजार करने के लिए कहा। इसके बाद तकनीकि गड़बड़ी होने की जानकारी देकर टेक्नीशियन ने थोड़ा समय लगने की बात कही। इसी बीच मरीज के परिजन फोन कर इसकी जानकारी कांगे्रस नेता पंकज सिंह को दी। इस पर पंकज सिंह देर रात सिम्स पहुंच गए। आरोप है कि उन्होंने रेडियोलॉजी विभाग के टेक्नीशियन से विवाद किया व कर्मचारी से हाथपाई भी की। इस घटना के बाद सोमवार को विरोध स्वरूप कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया था। इस मामले को लेकर पंकज सिंह के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत भी दर्ज करा दी। मंगलवार को पुलिस ने पंकज सिंह के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा व मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद से टीएस समर्थकों में भारी आक्रोश व्याप्त है।  टीएस समर्थकों ने थाना परिसर में जमकर नारेबाजी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रमन सिंह और संबित पात्रा को फर्जी दस्तावेज पर क्लीनचिट नहीं मिली है
Next post मोहन मरकाम तखतपुर और रतनपुर पहुंचकर स्व.अशरफ बनक एवं गोदिल प्रसाद अनुरागी के परिवार से मिलकर शोक प्रकट किया
error: Content is protected !!