May 8, 2024

वादा खिलाफी : भाजयुमो ने किया प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

बिलासपुर. प्रदेश सरकार ने सत्ता में आने से पहले छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को 25 सो रुपए बेरोजगारी भत्ता समेत नई नौकरियां देने का वादा किया था लेकिन प्रदेश सरकार का वादा झूठा निकला यह कहकर आज भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर में प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कियाl वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर के अग्रसेन चौक पर एकत्रित होकर नारेबाजी की इसके अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला दहन भी कियाl भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष निखिल केसरवानी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सत्ता पर काबिज भूपेश सरकार आज हर मोर्चे पर फेल नजर आ रही है सत्ता में बैठने से पहले उन्होंने छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं से वादा किया था कि सरकार बनने के बाद उन्हें 2500 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा लेकिन अब तक वह वादा पूरा नहीं किया गया हैl भूपेश सरकार द्वारा पिछले 3 सालों से छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के साथ छल किया जा रहा है इसके अलावा सरकार हर मोर्चे पर फेल नजर आ रही है आगामी विधानसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ के युवाओं द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ वोटिंग की जाएगीl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post माँ महामाया देवी मंदिर में कन्याओं को कराया गया भोजन
Next post एनएसयूआई के सदस्यों ने यूपी सीएम का किया पुतला दहन
error: Content is protected !!