May 8, 2024

video: दृष्टि बाधित छात्रों ने कलेक्टर से की स्कूल प्रबंधन की शिकायत

 

 बिलासपुर/ अनिश गंधर्व. आंख कमजोर छात्रों ने एक बार फिर से स्कूल प्रबंधन की शिकायत कलेक्टर से की है। इन छात्रों का कहना है कि स्कूल में उन्हें अच्छी शिक्षा, भोजन नहीं दी जा रही है, उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शासन प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से इन छात्रों को वंचित रखा गया है। इसके पूर्व भी इन छात्रों ने कलेक्टर से शिकायत की थी। उस दौरान स्कूल प्रबंधन द्वारा उन्हें सख्त चेतावनी दी गई थी कि दोबारा अगर कलेक्टर कार्यालय में शिकायत करोगे तो स्कूल से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। तिफरा में दृष्टिबाधित बच्चों के लिए अलग से स्कूल की व्यवस्था की गई है। यहां लगभग 150 बच्चों को रखा गया है। आंख से कमजोर बच्चे आज एक राय होकर स्वयं के मद से ऑटो किराया करके कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। यहां कलेक्टर के आफिस आने तक ये बच्चें कलेक्टोरेट परिसर में बैठे रहे। इन बच्चों ने साफ तौर पर कहा कि हम कलेक्टर साहब को स्कूल लेकर जाकर वहां चल रही व्यवस्था से अवगत कराना चाहते हैं। आज हम लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन द्वारा हमे सजा दी जाएगी। हम चाहते हैं कि स्कूल में जो मनमानी की जा रही है उसे स्वयं कलेक्टर साहब देखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बंद पड़ी है सिवरेज परियोजना : शहर की सड़कें आज भी दे रही है दुर्घटना को आमंत्रण
Next post एनएसयूआई ने पांच प्रमुख मुद्दों को लेकर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय का किया घेराव, कुलपति को सौंपा ज्ञापन
error: Content is protected !!