May 3, 2024

Vivo ने चोरी-छिपे लॉन्च किया तगड़ी बैटरी वाला धुआंधार Smartphone, डिजाइन देख लोग बोले- कितना Cute है यह फोन

नई दिल्ली. Vivo ने चुपचाप चीन में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. Vivo S10e नाम का यह डिवाइस वीवो एस10 सीरीज का तीसरा मॉडल है, जो अब तक कंपनी के होम कंट्री के लिए एक्सक्लूसिव बना हुआ है. स्मार्टफोन में तगड़ी बैटरी और शानदार कैमरा है. आइए जानते हैं Vivo S10e की कीमत और फीचर्स…

Vivo S10e Specifications
Vivo S10e में विवो S10 और विवो S10 प्रो की तरह एक फ्लैट फ्रेम है. इसका फ्रेम प्लास्टिक का नजर आ रहा है. नए डिवाइस में डायमेंशन 1100 की तुलना में कम शक्तिशाली मीडियाटेक डाइमेंशन 900 SoC है. इसके अलावा, यह सिंगल 32MP सेल्फी कैमरा के साथ आता है.

विवो S10e में विवो S10 के समान ही रियर कैमरा ऐरे है. इसका मतलब है कि यह 64MP प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड यूनिट और 2MP मैक्रो शूटर के साथ आता है. स्मार्टफोन 6.44-इंच AMOLED डिस्प्ले को 1080 x 2400 पिक्सल (FHD +), 90Hz रिफ्रेश रेट और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ स्पोर्ट करता है. फिर, इसमें 8GB LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 2.1 स्टोरेज है. लेकिन इसमें न तो माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है और न ही 3.5 एमएम हेडफोन जैक.

फोन में डुअल-सिम, 5जी, डुअल-बैंड वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीएनएसएस और एनएफसी शामिल हैं. अंत में, यह एंड्रॉइड 11 पर आधारित ओरिजिनओएस चलाता है जो 44W फास्ट चार्जिंग के समर्थन के साथ 4,4000mAh की बैटरी द्वारा समर्थित है.

Vivo S10e Price
8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत – 373 डॉलर (28,059 रुपये)
8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत – 404 डॉलर (30,391 रुपये)

हैंडसेट 20 अक्टूबर से ब्रांड के होम कंट्री में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा. वर्तमान में, यह ज्ञात नहीं है कि यह फोन अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अपनी जगह बनाएगा या नहीं.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लॉन्च हुआ स्टाइलिश डिजाइन वाला MacBook Pro, जाने क्या है इसके फ़िचर्स
Next post दुश्‍मन की हर चाल को करना चाहते हैं नाकाम, अपना लें ये जरूरी आदतें
error: Content is protected !!