May 7, 2024

Vivo ने चोरी-छिपे लॉन्च किया धमाकेदार कैमरे वाला गजब Smartphone, डिजाइन देख लोग बोले- कितना Beautiful है

नई दिल्ली. Vivo Y76s स्मार्टफोन चोरी-छिपे चीन में लॉन्च हो गया है. डाइमेंशन 810 चिपसेट के साथ आने वाला यह कंपनी का पहला फोन है. इसके कुछ अन्य आकर्षणों में 50-मेगापिक्सेल डुअल कैमरे और 44W फास्ट चार्जिंग शामिल हैं. Vivo का यह फोन काफी चर्चा में है, क्योंकि इसमें वो सबकुछ है, जो यूजर्स को चाहिए. आइए जानते हैं Vivo Y76s की कीमत और धमाकेदार फीचर्स…

Vivo Y76s Specifications 

Vivo Y76s में 6.58-इंच का IPS LCD पैनल है जो 2408 x 1080 पिक्सल का फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन, 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो और 60Hz रिफ्रेश रेट प्रदान करता है. हैंडसेट की मोटाई 7.79mm है और वजन 175 ग्राम है. सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. Y76s के पिछले हिस्से पर वर्टिकल कैमरा मॉड्यूल में 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और एक एलईडी फ्लैश यूनिट है.

Vivo Y76s डाइमेंशन 810 चिपसेट और 8 जीबी रैम द्वारा संचालित है. यह 4GB वर्चुअल रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. अतिरिक्त स्टोरेज के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है. यह डिवाइस ओरिजिनओएस 1.0 आधारित एंड्रॉइड 11 ओएस पर चलता है.

Vivo Y76s में 4,100mAh की बैटरी है जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. यह फेस अनलॉक और साइड-फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी सुरक्षा सुविधाओं के साथ आता है. फोन के अन्य स्पेक्स में डुअल सिम, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एक यूएसबी-सी पोर्ट और एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं.

Vivo Y76s Pricing

विवो Y76s दो विकल्पों में आता है जैसे कि 1,799 युआन (20,829 रुपये) के लिए 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 1,999 युआन (23,201 रुपये) के लिए 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज. यह गैलेक्सी ब्लू, स्टार डायमंड व्हाइट और स्टारी नाइट ब्लैक जैसे रंगों में आता है. डिवाइस की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है. हो सकता है कि यह चीन के 11.11 (नवंबर 11) शॉपिंग फेस्टिवल के लिए समय से पहले ही शुरू हो गया हो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सफेद Hair की Problem को हमेशा के लिए खत्म कर देंगे ये 3 उपाय, नेचुरल तरीके से बाल हो जाएंगे काले-घने और मजबूत
Next post Instagram से यूजर्स कर सकेंगे मोटी कमाई, आने वाला है धमाकेदार फीचर
error: Content is protected !!