May 10, 2024

देवरीखुर्द के वार्ड 42 में तीन सौ घरों में पानी की समस्या होगी दूर

बिलासपुर. बिलासपुर समेत पूरे प्रदेश में पड़ रहे भीषण गर्मी की वजह से शहर के कुछ क्षेत्रों में जल संकट की स्थिति है,इस बीच देवरीखुर्द में वार्ड क्रमांक 42 के लगभग 300 घरों में पानी की समस्या दूर होने जा रही है । निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने निगम सीमा से जुड़े नए क्षेत्र देवरीखुर्द और बुटापारा जहां पानी की समस्या है उसका दौरा किया। इस दौरान देवरीखुर्द में पीएचई विभाग द्वारा निर्मित ओवरहेड टैंक का टेस्टिंग करने के निर्देश दिए तथा टेस्टिंग प्रक्रिया के पूरा होने तक निगम द्वारा बनाएं गए सम्पवेल से पानी आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा ताकि रहवासियों को पानी की दिक्कत ना हो। विदित है साल 2013 में इस क्षेत्र के लिए पीएचई विभाग द्वारा ओवरहेड टंकी का निर्माण किया गया था,लेकिन अब तक टेस्टिंग का कार्य नहीं किया गया है और ना ही सम्पवेल बनाया गया था। निरीक्षण करने पहुंचे निगम कमिश्नर श्री त्रिपाठी ने ओवरहेड पानी टंकी की टेस्टिंग करने के निर्देश दिए है। इससे पूर्व देवरीखुर्द में पानी की समस्या को देखते हुए कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने सम्पवेल निर्माण हर हाल में 10 मई तक पूरा करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए थे,मिले निर्देशों के तहत समय सीमा के भीतर सम्पवेल का निर्माण पूरा कर लिया गया है,इसके अलावा वार्ड क्रमांक 42 से दो किमी दूर से पानी लाने पाइपलाइन बिछाने का भी कार्य किया गया है जहां पानी स्त्रोत बेहतर है। जिससे अब वार्ड के लगभग 300 घरों में पानी की समस्या दूर हो जाएगी।
देवरीखुर्द और बुटापारा क्षेत्र में गर्मी शुरू होते ही पानी का जल स्तर काफी नीचे चला जाता है,जिस वजह से इस क्षेत्र में पानी की समस्या होने लगती है,यहां के हैंडपंप भी सूख जाते है। पीएचई विभाग द्वारा साल 2013 में एक ओवरहेड पानी टंकी का निर्माण तो किया गया था लेकिन टेस्टिंग समेत अन्य कार्य अधूरे थे,जिसकी वजह यहां के रहवासियों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा था। आज पानी की समस्या का जायजा लेने निकले निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने तत्काल टंकी की टेस्टिंग करने को कहा और टेस्टिंग के दौरान अगर कुछ तकनीकी कमियां पाई जाती है तो पीएचई से पत्र व्यवहार करने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए। इस बीच टेस्टिंग प्रक्रिया के पूर्ण होते तक निगम द्वारा नवनिर्मित सम्पवेल से पानी सप्लाई प्रारंभ करने के निर्देश दिए ताकि वार्ड क्रमांक 42 में पानी की समस्या ना आएं। पूर्व में यहां पानी की समस्या को देखते हुए सम्पवेल और पाइपलाइन विस्तार के कार्य करने के निर्देश दिए गए थे जिसकी समय सीमा 10 मई निर्धारित की गई थी.समय सीमा के भीतर इन दोनों कार्यों को पूरा कर लिया गया है,जिसका जायजा आज कमिश्नर ने लिया।
बुटापारा और देवरीडीह में सिन्टेक्स ज़रिए पानी सप्लाई 
निगम सीमा में शामिल नए क्षेत्र बुटापारा और देवरीडीह में भी पानी की समस्या है,बुटापारा पहुंचे निगम कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने इसके निराकरण के लिए दस जगह पेडस्टल तैयार कर सिन्टेक्स टंकी के ज़रिए 15 मई तक पानी सप्लाई शुरू करने के निर्देश दिए है। इससे बुटापारा और देवरीडीह के निवासियों को भी राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post गवर्नमेंट स्कूल के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनेगा ऑडिटोरियम और खेल मैदान
Next post फायरमैन के नाम से मशहूर शातिर चोर बिलासपुर पुलिस की गिरफ्त में
error: Content is protected !!