April 27, 2024

कोहली की जगह लेने पर क्या है कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन? हिटमैन ने दिया ये बड़ा बयान

जयपुर. रोहित शर्मा ने बतौर टी20 कप्तान जीत के साथ धमाकेदार आगाज किया है. भारत ने बुधवार को खेले गए पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से मात देकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. रोहित शर्मा को विराट कोहली की जगह नया टी20 कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी बेहतरीन कप्तानी के साथ-साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना भी पेश किया है. रोहित शर्मा ने 36 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेली.

कोहली की जगह लेकर ऐसा महसूस कर रहे रोहित?

विराट कोहली की जगह नया टी20 कप्तान बनने पर रोहित शर्मा कैसा महसूस कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में हिटमैन ने कहा, ‘एक कप्तान के तौर पर मैं खुश हूं.’  न्यूजीलैंड को पहले टी20 मैच में 5 विकेट से हराने के बावजूद रोहित शर्मा ने कहा कि यह जीत उतनी आसान नहीं रही, जितनी सोची थी और उनके खिलाड़ियों के लिए यह अच्छा सबक रहा.

हिटमैन ने दिया ये बड़ा बयान

भारत ने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य दो गेंद बाकी रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा,‘हमने जितना सोचा था, यह उतना आसान नहीं रहा. इससे खिलाड़ियों को सबक मिला कि क्या करना चाहिए और हर समय पावर हिटिंग काम नहीं आती.’ रोहित शर्मा ने कहा,‘एक कप्तान के तौर पर मैं खुश हूं कि हम जीत गए. कुछ खिलाड़ियों की कमी खली, लेकिन दूसरे खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिला. गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी जिन्होंने न्यूजीलैंड को 180 के पास जाने से रोक दिया जो एक समय मुमकिन लग रहा था.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ऐसे सपने होते हैं बेहद खराब, देखें तो सुबह उठते ही जरूर करें ये उपाय
Next post वनराज ने किया मां को बेघर, अनुपमा के पास फूट-फूट कर रोई बा!
error: Content is protected !!