May 17, 2024

Free में देख सकेंगे IPL के सभी मैच, बस करना होगा ये काम

नई दिल्ली. 26 मार्च से देश में IPL 2022 की शुरुआत हो चुकी है. अगर आप भी IPL के फैन हैं, आज MI vs DC का मैच और आने वाले सारे मैच Free में देखना चाहते हैं तो हमारे पास आपके लिए एक कमाल का ऑप्शन है. आइए जानते हैं कि इस IPL सीजन में आप किस तरह फ्री में Hotstar का एक साल का सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं..

ऐसे मिल रहा एक साल का Hotstar का सब्सक्रिप्शन

अगर आप भी जानना चाहते हैं कि किस तरह Free में आप Hotstar का सब्सक्रिप्शन पा सकते हैं तो हम आपको बता दें कि ऐसा Reliance Jio की मदद से हो सकता है. Jio ने हाल ही में दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं जिनको खरीदकर आप Free में IPL 2022 के मैच देख सकते हैं. आइए इन प्लान्स की कीमत और बेनिफिट्स के बारे में जानते हैं.

Jio Rs 2,999 Plan

Jio का यह प्लान 2,999 रुपये का है और सीमित समय के लिए उपलब्ध है. इस प्लान में आपको हर दिन के लिए 2.5GB हाई-स्पीड इंटरनेट, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस प्रति दिन के बेनिफिट्स मिल रहे हैं. OTT एक्सेस की बात करें तो ये प्लान सभी Jio Apps के एक्सेस के साथ एक साल के लिए Disney+Hotstar के मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. इस प्लान की वैलिडिटी पूरे एक साल की है.

Jio Rs 555 Plan

55 दिनों की वैलिडिटी वाले इस प्लान में आपको 1GB हाई-स्पीड डेली डेटा मिलता है और अगर आपकी रोज का निर्धारित डेटा सीमा खत्म हो जाती है, तो आपके इंटरनेट की स्पीड को कम करके 64Kbps कर दिया जाएगा. आपको बता दें कि इस प्लान में आपको कोई भी एसएमएस और वॉयस कॉलिंग वाले बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं. 555 रुपये की कीमत वाला यह प्लान सभी Jio Apps और Disney+Hotstar के एक साल के मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ आता है.

ये दो ऐसे प्लान्स हैं, जिन्हें Jio ने खास IPL 2022 के लिए लॉन्च किया है. आपको बता दें कि इन प्लान्स का फायदा Jio के वो प्रीपेड यूजर्स उठा सकते हैं जो पिछले 28 दिनों से किसी Jio प्रीपेड प्लान पर ऐक्टिव हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आयरन की कमी से महिलाओं में दिखने लगते हैं 10 लक्षण
Next post Flipkart से खरीदें Vivo-Realme 5G के फोन्स से भी सस्ते में
error: Content is protected !!