May 10, 2024

रेल यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार

बिलासपुर. ऋषि कुमार शुक्ला , वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त , रेसुब/मंडल /बिलासपुर द्वारा रेसुब/पोस्ट /बिलासपुर तथा टीओपीबी टास्क टीम बिलासपुर को जीआरपी /बिलासपुर से समन्वय कर यात्री सामानो से सम्बंधित अपराधों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था ।आदेशानुसार पोस्ट प्रभारी रेसुब पोस्ट बिलासपुर के कुशल नेतृत्व में रेसुब पोस्ट बिलासपुर के अधिकारी स्टाफ एवं टीओपीबी टास्क टीम -01 बिलासपुर के अधिकारी एवं स्टाफ तथा जीआरपी बिलासपुर के द्वारा संयुक्त रूप से बिलासपुर स्टेशन एरिया में गस्त चेकिंग के दौरान दिनांक -21.08.22 को बिलासपुर रेलवे स्टेशन सामान्य वेटिंग हॉल से एक यात्री का मोबाइल चोरी करने का सीसीटीवी से प्राप्त फूटेज से मिलते जुलते एक ब्यक्ति को मुखबिर सूचना के अनुसार बिलासपुर स्टेशन के गेट न.-3 के आस -पास मोबाइल बेचने के फिराक में घूमने की आसूचना पर आज दिनांक -23.08.22 को पकड़ा गया पूछ -ताछ करने पर अपना नाम -शंकर दास राय पिता -स्व डी डी राय उम्र -42 साल पता -ज्योति मेडिकल के पास चुचुहियापारा बिलासपुर थाना -सिरगिट्टी जिला – बिलासपुर (छ. ग.)बताया जिसके पास -03 नाग मोबाइल (1)रेडमी वय -6 ब्लू कीमत -9600,(2)वीवो 1724 गोल्डन कीमत -11990(3) माइक्रो मैक्स कीपैड काला रंग कीमत -1300 बरामद-03 मोबाइल की कुल कीमत -22890 जिस सम्बन्ध में उक्त के द्वारा कोई वैध दस्तावेज नहीं होना एवं स्टेशन से चोरी कर बेचने का प्रयास करना स्वीकार करने पर कब्जे से चोरीत मोबाइल को बरामद किया गया। तथा जीआरपी बिलासपुर में अपराध क्रमांक -07/22 धारा -41(1-4)सीआरपीसी /379 आई पी सी दिनांक 23.08.22 में अपराध पंजीबद्ध किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लिंक रोड जोन पहुंचे कार्यपालक निदेशक, दिया बकाया वसूली अभियान तेज करने के निर्देश
Next post त्रिलोक श्रीवास ने सैकड़ों लोगों सहित मुख्यमंत्री को दी जन्म दिवस की बधाई
error: Content is protected !!