
अपने बर्थडे पर संजय दत्त ने ये क्या किया? तोड़ डाला अपने चाहने वालों का दिल…

नई दिल्ली.बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त हर साल अपना बर्थडे बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं और इस साल भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया. अपने 60वें जन्मदिन पर संजू बाबा ने मुंबई में एक पार्टी रखी. इस बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं. बता दें, हर साल संजय दत्त के जन्मदिन पर बांद्रा इलाके में स्थित उनके पाली हिल्स के रेजिडेंट में उनके चाहने वालों की भी भीड़ लगती है. ये सारे फैन्स संजू बाबा को बर्थडे विश करने पहुंचते हैं. इस साल भी भारी संख्या में लोग यहां पहुंचे, लेकिन इस बार ऐसा लगा कि संजू बाबा अपने फैन्स से काफी परेशान हो गए और गुस्से में अपना आपा खो बैठे. बाबा ने अपने जन्मिदन पर अपने चाहने वालों पर भड़कते नजर आए… यही नहीं उन पर चिल्लाते हुए भी देखे गए. बाबा ने अपने जन्मिदन पर अपने चाहने वालों का दिल दुखाया.

वहीं, दूसरी ओर बात करें संजू की वर्कफ्रंट की तो वो जल्द ही ‘प्रस्थानम’, ‘पानीपत’ और ‘KGF चैप्टर 2’ में नजर आने वाले हैं. बता दें, 1981 में फिल्म ‘रॉकी’ से करियर की शुरुआत करने वाले संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई 1959 में मुंबई में हुआ था. ये फिल्म काफी हिट रही थी. इस फिल्म की रिलीज के तीन दिन पहले ही संजय की मां नरगिस दत्त का निधन हो गया था. संजय दत्त ने अपने करियर में अब तक 123 फिल्में की हैं, जिसमें से 5 फिल्में सुपरहिट, 26 फ्लॉप और 2 ब्लॉकबस्टर साबित हुई. संजय की बायोपिक पर बनी फिल्म ’संजू’ भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं. इसमें संजय दत्त की भूमिका एक्टर रणबीर कपूर ने निभाई.
संजय दत्त ने तीन शादियां कीं जिसमें पहली पत्नी ऋचा को शादी के लिए मनाने के लिए संजय दत्त को काफी पापड़ बेलने पड़े थे. 1987 में ऋचा और संजय शादी के बंधन में बंध गए, लेकिन संजय और ऋचा का साथ पूरी जिन्दगी नहीं चल सका. ब्रेन ट्यूमर के चलते ऋचा ने 10 दिसंबर 1996 में दुनिया को अलविदा कह दिया. इसके बाद उन्होंने मॉडल और एक्ट्रेस रिया पल्लई से शादी की, लेकिन कुछ ही दिन में दोनों अलग हो गए. साल 2008 में संजय की जिंदगी में मान्यता की एंट्री हुई और दोनों ने शादी करके घर बसा लिया. मान्यता और संजय कर शादी को 11 साल हो गए हैं और दोनों के दो बच्चे भी हैं.
More Stories
सचिन तेंदुलकर ने की मराठी फिल्म “बाईपण भारी देवा” के रिलीज़ डेट की घोषणा
मुंबई / अनिल बेदाग .आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर नारीत्व का जश्न मनाने वाली मराठी फिल्म "बाईपण भारी...
मौहम्मद वकील मस्कट में प्राईड ऑफ़ इंडिया अवार्ड से सम्मानित
मुंबई/अनिल बेदाग . सारेगामा मेघा फ़ाइनल विनर और वीर ज़रा फिल्म के पार्श्व गायक मशहूर गज़ल गायक मौहम्मद वकील को...
मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 14 मार्च से
फिल्म महोत्सव के अध्यक्ष कमांडर शांगप्लियांग की घोषणा मुंबई /अनिल बेदाग. मेघालय इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल आगामी 14 मार्च से 18...
ओशो रजनीश की बायोपिक “सीक्रेट्स ऑफ़” लव 6 मार्च को एमएक्स प्लेयर पर होगी रिलीज़
मुंबई/अनिल बेदाग . निर्देशक रितेश एस कुमार की हिंदी फिल्म सीक्रेट्स आफ़ लव रिलिज़ के लिए तैयार है। अभिनेता रवि...
एकता कपूर के शो में विधि यादव को मिला सबसे बड़ा मौका
मुंबई /अनिल बेदाग . मेहनत तो सभी करते हैं, लेकिन अगर मेहनत के साथ साथ किसी का सही मार्ग दर्शन...
कुरकुरे ने सारा अली खान को बनाया अपना नया ब्रांड एंबेसडर
कुरकुरे की मसालेदार दुनिया को अपने चुलबुले अंदाज से खास बनाएंगी अभिनेत्री सारा मुंबई/अनिल बेदाग . भारत के सबसे पसंदीदा...
Average Rating