September 26, 2023

नशे में तेज रफ्तार कार चलाते हुए महिला को मारी ठोकर,युवकों की हुई जमकर पिटाई

Read Time:5 Minute, 59 Second

बिलासपुर. शराब पीकर शहर में गाड़ी चला रहे मुंगेली के तीन युवकों ने इस कदर तखतपुर में अपनी कार को चलाया कि 7 लोगों की जान बच गए और वहीं इस कार दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए गाड़ी में शराब की बोतल और नशे में हालत में मिले युवकों ने तखतपुर के लोगों ने जमकर ठुकाई की पुलिस ने अपराध कायम कर मामले में विवेचना प्रारंभ कर दी है गाड़ी से शराब की बोतलें डिस्पोजल और नशे की हालत में पुलिस ने तीनों युवकों का पंचनामा कराया।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार इन दिनों मुंगेली शहर पहले से ही एक दुष्कर्म के मामले में सुर्खियों में है यहां के युवकों के हालत बताती है कि वे किसी भी नियंत्रण में नहीं है और इसका उदाहरण अभी 1 माह पहले दुष्कर्म में 10 मुंगेली के लोगों का नाम आया था। अभी यह मामला शांत हुआ नहीं है कि मुंगेली के तीन युवा लड़के वैगनआर क्रमांक सीजी 28 एच 5481 तखतपुर कल रात पहुंचे और पहले बेलपान रोड में जाकर जमकर शराब पी और वहीं से अपनी कार को लेकर आए तीनों युवकों ने इतनी शराब पी रखी थी कि तीनों को होस नही था और गाड़ी को तेज गति से चला रहे थे।अपनी कार को बेलपान रोड से तखतपुर की ओर मोड़ दिया और मोड़ने के बाद वाहन की गति इतनी अधिक थी कि चालक शराब की हालत में वाहन को कैसे चला रहा है उसे होश नहीं था पहले उसने मस्जिद के पास से से पैदल समान लेकर जा रहे श्रीमती चंदा केसरवानी पति स्वर्गीय गंगा केसरवानी उम्र 67 वर्ष को इस कदर ठोकर मारी कि वह हवा में उड़कर सड़क किनारे बैठ गई।वही मस्जिद और सुभाष नगर के आसपास के लोग जब मदद के लिए दौड़े तब कार चालक होश में नहीं था और कार उन्हीं लोगों के पीछे दौड़ने लगी तब लगभग 6 लड़के सड़क किनारे कूदकर अपनी जान को बचाए इधर पार्षद मुकीम अंसारी के छड़ दुकान के पास लगे बोर्ड को ठोकते हुए कार सीधे धनसी अग्रवाल के घर में जाकर घुस गई इस कार की गति और अनियंत्रित गति से लोगों को दौड़ आते हुए कार जब धनसी अग्रवाल के पास घर के पास जाकर दीवार में रुकी।
तब वहां आसपास के खड़े लोग दौड़कर कार के पास पहुंचे और कार में बैठे चालक सहित तीन युवकों को जमकर लताड़ लगाई और लोगों ने अपना हाथ साफ किया इधर पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और मौके से तीनों युवकों को भीड़ से निकालते हुए मुलायजा कराने अस्पताल ले जाया गया और कार से शराब की बोतल चखना डिस्पोजल सहित अन्य आपत्तिजनक सामान को भी जप्त किया।पुलिस ने इस मामले में मुंगेली के तीन युवक आशीष मिश्रा पिता स्वतंत्र मिश्रा उम्र 32 वर्ष दूसरे युवक अनीष पांडे पिता स्वर्गीय सतीश पांडे 33 वर्ष निवासी करही मुंगेली और तीसरे युवक कुश पांडे पिता बलभद्र पांडे उम्र 35 वर्ष निवासी करीही मुंगेली इन तीनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया।

एक और युवक इनका साथी मौके से फरार हो गया 
जिसकी तलाश पुलिस कर रही है वहीं पुलिस ने चंदा केसरवानी के बेटे संतोष केसरवानी पिता स्वर्गीय गंगा केसरवानी उम्र 45 वर्ष पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी चालक के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 279 337 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है वहीं कार को जप्त कर लिया गया है।महिला को तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र इलाज करने के लिए ले जाया गया था जहां उस पर हाथ और पैर टूट जाने और सिर में चोट होने के कारण उसे सिम्स बिलासपुर रिफर किया गया है महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है वहीं इन तीनों शराबी युवकों के विरुद्ध तखतपुर में काफी गुस्सा भी देखा गया है और पुलिस से मांग की गई है कि कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए

बाबा बैजनाथ धाम नही जा पाये

सड़क दुर्घटना में घायल हुई महिला के पुत्र संतोष केसरवानी ने बताया कि इस आने वाले सावन सोमवार के लिए वह बैजनाथ धाम आज 2 अगस्त को जाने वाले थे पर इस सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने के बाद उन्होंने पूरे परिवार यात्रा स्थगित की अगर यह सड़क दुर्घटना नहीं हो पाती तो वे अपनी मां और परिवार के साथ बाबा बैजनाथ धाम गए होते

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी का एक दिवसीय दौरा- कांग्रेस जन करेगे भव्य स्वागत
Next post तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ट्रेलर से टकराई, दो गंभीर
error: Content is protected !!