
पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के शटर के ताले को अज्ञात चोरों द्वारा तोड़ने का प्रयास

रतनपुर. नगर के पुराना बस स्टैंड में पंजाब नेशनल बैंक स्थित है । जहां बीती दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर एटीएम के शटर का ताला को तोड़ने का प्रयास किया है । सुबह चपरासी को इसकी जानकारी हुई । तब उसने एटीएम पहुंचकर ताला को खोलने का प्रयास किया । लेकिन ताला से छेड़छाड़ की वजह से नहीं खुला । तब उसने बैंक मैनेजर के अनुमति मिलने के बाद ताला को तोड़ दिया । इस मामले की जानकारी लगते ही रतनपुर पुलिस भी सुबह बैंक पहुंची । जहां पर बैंक मैनेजर ने उसे जानकारी दिया कि उसके यहां कोई ताला तोड़ने का प्रयास नहीं हुआ है । जिसके पश्चात पुलिस वापस रतनपुर थाना लौट गई । इस संबंध में विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मंगलवार और बुधवार की बीती दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में लगे शटर के ताले को तोड़ने का प्रयास किया है । जहां वे ताले को तोड़ने में असफल रहे । इसके चलते एटीएम सुरक्षित बच गया । इस घटना की जानकारी पंजाब नेशनल बैंक में पदस्थ चपरासी रोहित के बच्चे सुबह जब एटीएम खोलने के लिए पहुंचे तो देखा कि ताले के साथ छेड़छाड़ हुई है । जहाँ वे ताले को खोलने का प्रयास किए । लेकिन खोल नहीं पाए । तब उन्होंने इसकी जानकारी अपने पिता को दिया । तब उसके पिताजी एटीएम पहुंचे । जहां पर उन्होंने ताले को तोड़कर एटीएम को खोला । कुछ देर पश्चात जब नगर के मीडिया कर्मी पहुंचे तो जानकारी लेने पर उसने बताया कि ताले को राड से अटास कर तोड़ने का प्रयास किया गया है । लेकिन अज्ञात चोर तोड़ नहीं पाए हैं । तब मीडिया कर्मियों ने कहा कि ताले की फोटोग्राफी करना है आप ताले को दिखाओ । तब वह रूम के अंदर गया । जहां पर उसने बैंक के मैनेजर से बातचीत की । उसके बाद बाहर आया ।तो उसने बताया कि बैंक मैनेजर के आने के बाद ही उनसे जानकारी ले सकते हैं । एक घंटे बाद जब मैनेजर बैंक में पहुंचा तो मीडिया कर्मी भी थोड़ी देर बाद पहुंच गए । जहां पर उन्होंने इस मामले की जानकारी लिया । तो बैंक मैनेजर ने बताया कि उनका ताला पुराना हो गया था । जिसमें जंग लग गई थी । जो कि खुल नहीं रही थी । इसलिए मेरे से पूछ कर चपरासी ने ताले को तोड़ दिया है । अज्ञात चोरों के द्वारा कोई चोरी का प्रयास नहीं किया गया है । तब मीडिया कर्मियों ने ताले को दिखाने की बात कही शुरुआती दौर में चपरासी टालमटोल करता रहा । तब मीडियाकर्मियों ने नगर के एक युवक द्वारा सुबह 10 बजे एटीएम से पैसा निकालने गया था । उस दौरान उसके द्वारा देखे गए ताले के संबंध में जानकारी दी गई । तो चौकीदार का होश उड़ गया । मीडिया के दबाव के बाद उसने लाकर ताला दिखाया और कहा कि मैंने किसी को कोई जानकारी नहीं दिया है । जो बैंक मैनेजर बोल रहे हैं वही सही है बैंक के एटीएम में कोई ताला तोड़ने का प्रयास नहीं हुआ है । जंग लगा हुआ ताला था । नहीं खुल रहा था । इसलिए मैंने तोड़ दिया है । जब मीडिया ने ताला को देखा तो ताला लोहे की आरी से आधा कटा हुआ था । जिसे की चौकीदार द्वारा बुरी तरीके से कुचल दिया था । जिससे किसी को यह ना पता चल सके कि एटीएम का ताला तोड़ने का प्रयास अज्ञात चोरों ने किया है ।
मीडिया को जानकारी देने के बाद क्यों बदला चौकीदार
पुराना बस स्टैंड में पंजाब नेशनल बैंक से लगा हुआ एटीएम है । जहां सुबह चपरासी ने सारी मीडिया कर्मियों को जानकारी दिया कि उसके यहां अज्ञात चोरों के द्वारा बीती दरमियानी रात धावा बोलकर ताले को किसी लोहे के औजार से तोड़ने का प्रयास किया गया है । जबकि बैंक मैनेजर के आने के बाद व अपनी बातों को बदलते हुए कहा कि बैंक में कोई चोरी का प्रयास नहीं हुआ है । जिससे की सवालिया निशान उठ रहा है कि आखिर उसने ऐसा पहले क्यों मीडिया कर्मियों को जानकारी दिया और बैंक मैनेजर के आने के बाद क्यों अपने जानकारी से मुकर गया।
कोई सुरक्षा गार्ड नहीं
इस मामले को लेकर जब जानकारी पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर से लिया गया तो उन्होंने कहां कि बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है वे कई बार सुरक्षा गार्ड की मांग कर चुके है लेकिन हेड ऑफिस के द्वारा कोई सुरक्षा गार्ड बैंक के लिए नहीं दिया जा रहा है । उनके एटीएम में कोई ताला तोड़ने का प्रयास नहीं हुआ है ।
लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं
रतनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के साथ ग्रामीण अंचलों में लगातार चोरी की घटनाएं घट रही है आज से कुछ माह पहले महामाया चौक पास ज्वेलरी दुकान में चोरी, सेमरा किराना दुकान में चोरी, अभी हाल ही में बेलतरा कपड़े दुकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर 9 लाख रुपये के करीब का कपड़ा पार कर दिया है । जिसकी पुलिस जांच में जुटा है ।
Average Rating