
स्कूल में पीने का पानी न मिलने पर बच्चे नाराज, ताला डालकर शुरू की हड़ताल

कौशांबी. कौशांबी के टेवा स्थित जवाहर नवोदय स्कूल के बच्चे पढ़ाई छोड़कर शुक्रवार को हड़ताल की राह पर चल निकले हैं. सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे कॉलेज परिसर में तालाबंदी कर गेट पर धरना दे रहे हैं. उनका आरोप है कि स्कूल में पेयजल की भीषण समस्या से वह पीड़ित हैं. इसके बाद भी प्रिंसिपल उनकी एक नहीं सुन रहे हैं. बार बार की शिकायतों के बाद भी समस्या का हल नहीं निकलने पर उन्होंने आंदोलन का रास्ता चुना है.
स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि बच्चे पेयजल की समस्या को जितना बड़ा बताकर आंदोलन कर रहे हैं, वो उतनी बड़ी है नहीं. जिसे दूर करने के लिए उनके प्रयास जारी हैं. इसके बाद भी बच्चे ताला बंद कर उदण्डता कर रहे हैं.
स्टूडेंट अजय पाल के मुताबिक हमारे विद्यालय में सबसे बड़ी समस्या पानी की है. हम बिना पानी के पढ़ाई नहीं कर सकते हैं. लगभग एक महीने से पानी की समस्या से बच्चे परेशान हैं. इसकी सारी जानकारी सभी टीचरों और प्रिंसिपल को एक सप्ताह पहले दी है, लेकिन उनकी समस्या में कोई सुधार नहीं हुआ. सभी नल हैंडपंप और वाटर कूलर खराब पड़े हैं. पेयजल की भीषण समस्या है.
स्कूल में पढ़ने वाली स्टूडेंट अंकिता यादव के मुताबिक उनके स्कूल में तो बहुत सारी समस्याएं हैं. प्रिंसिपल सर से शिकायत करने के बाद भी समस्या दूर नहीं की जा सकीं. सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है. जिससे उनका कोई काम नहीं हो सकता. बच्चों का कहना है कि उनकी समस्या का जब तक निराकरण नहीं होगा तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे.
प्रिंसिपल विनोद कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक ग्राउंड वाटर लेवल नीचे जाने के कारण यह समास्या आई है. बच्चों की संख्या को देखते हुए पेय जल की व्यवस्था बाहर के टैंकर मंगवा कर की गई है. इसके बाद भी बच्चे ताला लगा कर उदंडता कर रहे हैं. इस पेयजल की समस्या से जिला अधिकारी को अवगत करा दिया गया है.
More Stories
मारपीट करने वाले आरोपीगण को हुई सजा
भोपाल . घटना संक्षेप में यह है कि दिनांक 19.08.2016 को फरियादी थाना कोलार भोपाल मे उपस्थित होकर सूचना दी...
हिंदी विश्वविद्यालय में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं भारतीय भाषाएं’ विषय पर विचार गोष्ठी 11 दिसंबर को
वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में ‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं भारतीय भाषाएं’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन सोमवार,...
महुआ मोइत्रा लोकसभा से निष्कासित
लोकसभा से निष्कासित किए जाने के बाद तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा ने कहा है कि एथिक्स कमेटी के...
जोधपुर से अयोध्या भेजा गया ११ रथों में ६०० किलो देसी घी
जयपुर अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में २२ जनवरी, २०२४ को रामलला मंदिर में विराजेंगे। उनकी आरती के लिए...
ब्रैवाडो भारत में लॉन्च किया गया
मुंबई/अनिल बेदाग . आज के जमाने में पुरुषों को संवारने का दावा करने वाले अनगिनत ग्रूमिंग प्रॉडक्ट्स बाजार में मौजूद...
कुख्यात आंतकी अबू फैजल को हुई आजीवन कारावास की सजा
भोपाल घटना संक्षेप में यह है कि दिनांक 01-10-2013 को जिला जेल खंडवा से प्रतिबंधित संगठन सिमी के आरोपी अबू...
Average Rating