May 9, 2024

कोरोना से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को प्रदान की गई 2 करोड़ 91 लाख 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता

बिलासपुर. बिलासपुर जिले में कोरोना महामारी से मृत हुए व्यक्तियों के परिजनों को अब तक 2 करोड़ 91 लाख 50 हजार रूपए का आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई है। जिले में कोरोना महामारी से 1 हजार 387 व्यक्तियों की मृत्यु दर्ज की गई है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रत्येक मृतक के परिजनों, आश्रितों को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता राशि दी जा रही है। जिसके तहत बिलासपुर जिले को 5 करोड़ 95 लाख 50 हजार रूपए का आबंटन प्राप्त हुआ है। अब तक 583 मृतकों के परिजनों ने आर्थिक अनुदान के लिए दावा-आवेदन प्रस्तुत किया है। आवेदनों की जांच एवं सत्यापन उपरांत उनको राशि का भुगतान कर दिया गया है। शेष पर कार्यवाही जारी है। बिलासपुर में कोविड से 1 हजार 35 व्यक्तियों की मौतें हुई थी। जिनमें अब तक 389 मृतकों के परिजनों को 1 करोड़ 94 लाख 50 हजार रूपए का भुगतान किया जा चुका है। इसी तरह बिल्हा में 78 व्यक्तियों की मौते हुई थी। जिनमें से 45 मृतकांे के परिजनों को 22 लाख 50 हजार रूपए की राशि वितरित की गई है। मस्तूरी में 111 व्यक्तियों की मौते हुई। जिनमें से 61 मृतकों के परिजनों को 30 लाख 50 हजार रूपए वितरित की गई है। कोटा में 53 व्यक्तियों की मौते हुई। जिनमें से अब तक 38 मृतकों के परिजनों को 19 लाख रूपए और तखतपुर में कोविड 19 से मृत 60 व्यक्तियों में से 50 के परिजनों को 25 लाख रूपए आर्थिक अनुदान वितरित किया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन द्वारा कोविड 19 से मृत प्रत्येक व्यक्ति के परिजन, आश्रित को 50 हजार रूपए अनुदान सहायता राशि निर्धारित किया गया है। यह राशि राज्य आपदा मोचन निधि के अंतर्गत प्रदान की जा रही है। संबंधित परिवार द्वारा निर्धारित आवदेन पत्र के माध्यम से अपने दावे प्रस्तुत करने पर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें अनुदान राशि डायरेक्ट बैनिफिट ट्रांसफर की प्रकिया के माध्यम से भुगतान किया जा रहा है। अनुदान सहायता के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करने पर 30 दिन के भीतर भुगतान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post न्यायालय ने मारपीट के आरोपियों को 6-6 माह के सश्रम कारावास एवं अर्थदण्‍ड से दंडित किया
Next post राज्योत्सव में दिखेगी विकास की झलक, स्वास्थ्य और पौष्टिक भोजन पर भी रहेगा फोकस
error: Content is protected !!