May 9, 2024

राज्योत्सव में दिखेगी विकास की झलक, स्वास्थ्य और पौष्टिक भोजन पर भी रहेगा फोकस

बिलासपुर. राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को पुलिस ग्राउंड में आयोजित राज्योत्सव में प्रदेश और जिले के विकास की झलक दिखेगी। पौष्टिक भोजन के माध्यम से स्वास्थ्य सुरक्षा और कोविड-19 से सुरक्षा के उपायों पर भी फोकस किया जाएगा। नागरिकों के लिए कोविड-19 के टीकाकरण की भी व्यवस्था होगी। राज्योत्सव में सबसे बड़ा स्टाॅल जिला पंचायत बिलासपुर का होगा। जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा विकास योजना का प्रदर्शन किया जाएगा। शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी ग्राम योजना के तहत जिला बिलासपुर में नरवा उपचार के लिए प्रथम चरण में सर्वे कर चिन्हांकन करते हुए 38 नाले जिनकी लंबाई 364.26 किमी एवं कैचमेंट एरिया 72866 हेक्टेयर क्षेत्रफल के उपचार हेतु 1441 कार्य स्वीकृति किये गये। जिसमें 1330 कार्य पूर्ण कराये जा चुके हैं। इसी प्रकार द्वितीय चरण में 194 नाला का चिन्हांकन कर 2128.90 किमी एवं कैचमेंट एरिया 95811 हेक्टेयर क्षेत्रफल के उपचार हेतु 1139 कार्याें का चिन्हांकन करते हुए 705 कार्याें की स्वीकृति प्रदान की गई है जिनमें नरवा उपचार हेतु कार्य कराया जा रहा है। इसके साथ ही स्वच्छ भारत अभियान के तहत गांव में सामुदायिक स्वच्छता के लिए कम्युनिटी टाॅयलेट का माॅडल प्रदर्शित होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाएं कचरा संग्रहण का कार्य कर रही प्रारंभिक तौर पर कुछ गांव में यह व्यवस्था है। महिलाओं को रिक्शा उपलब्ध कराया गया है जिसमें वह घूम-घूम कर कचरा संग्रहण करती है। कचरा इक्ट्ठे करने के बाद उसमें से वेस्ट मटेरियल को अलग कर कबाड़ी को बेच कर आय प्राप्त करती हैं कुछ गांव में उन्हें टैक्स वसूली का काम भी दिया गया है। प्रदर्शनी के माध्यम से उनकी गतिविधियों को दिखाया जाएगा। स्टाॅल में स्व सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्रियों विक्रय हेतु उपलब्ध रहेंगी। नगर निगम बिलासपुर के स्टाॅल में स्मार्ट सिटी योजना के तहत निर्मित सेंट्रल लाईबे्ररी में संचालित इन्क्यूबेशन सेंटर की झलक दिखाई जाएगी। सेंटर के माध्यम से स्टार्टअप करने वाले नव उद्यमियों को मार्गदर्शन दिया जाता है। इसके साथ ही आवासहीनों को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के माॅडल भी प्रदर्शित किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा विशेषकर त्यौहार के दौरान सावधानी रखने हेतु लोगों को प्रेरित किया जाएगा साथ ही स्टाॅल में भी टीकाकरण की व्यवस्था होगी। महिला बाल विकास विभाग के स्टाल में बच्चों एवं महिलाओं के सुपोषण के लिए पौष्टिक व्यंजनों का प्रदर्शन और स्थानीय स्तर पर पाए जाने वाले 26 प्रकार की भाजियों का प्रदर्शन और उनके फायदे बताये जाएंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के स्टाॅल में जल जीवन मिशन के कार्याें का झलक दिखाया जाएगा जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के 2 लाख 32 हजार घरों में मिशन के तहत स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। अब तक 40 हजार घरांें में नल कनेक्शन दिया जा चुका है। समाज कल्याण विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं का प्रदर्शन और निःशक्तजनों को बांटे जाने वाले सहायक उपकरण प्रदर्शित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कोरोना से मृत व्यक्तियों के आश्रितों को प्रदान की गई 2 करोड़ 91 लाख 50 हजार रूपए की आर्थिक सहायता
Next post छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष बने न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी
error: Content is protected !!