May 8, 2024

जूम मीटिंग के दौरान 900 कर्मचारियों को निकाला था, अब दोबारा से इस CEO ने संभाला पदभार

न्यूयॉर्क. पिछले महीने क्रिसमस से पहले जूम बैठक के दौरान अचानक 900 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश देकर आलोचनाओं का सामना करनेवाले भारतीय मूल के सीईओ विशाल गर्ग ने बुधवार को दोबारा से पदभार संभाल लिया है. गर्ग ऑनलाइन ऋण प्रदाता कंपनी ‘बेटर डॉट कॉम’ के सीईओ हैं.

चले गए थे लंबी छुट्टी पर

जूम बैठक के दौरान कर्मचारियों को नौकरी से निकालने को लेकर गर्ग ने जिस तरह शब्दों का उपयोग किया, उसे लेकर आलोचना का सामना करने के बाद वह लंबी छुट्टी पर चले गए थे. हालांकि, गर्ग इस तरह से कंपनी के करीब नौ फीसदी कर्मचारियों को निकालने के अपने आदेश के तरीके पर पहले ही माफी मांग चुके हैं.

कर्मचारियों से मांगी थी माफी
इसको लेकर बेटर डॉट कॉम (Better.com) के सीईओ विशाल गर्ग ने कर्मचारियों को एक पत्र लिखा था. इसमें गर्ग ने कहा था कि मैं नौकरी से निकाले गए लोगों को कंपनी में उनके योगदान के लिए सम्मान और प्रशंसा दिखाने में विफल रहा है. इस फैसले को लेकर मैंने गलती की है.

वीडियो हुआ था वायरल
बेटर डॉट कॉम एक डिजिटल फर्स्ट होम ओनरशिप कंपनी है. बता दें कगि विशाल गर्ग ने जूम मीटिंग के दौरान 900 कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान कर दिया था. इसका वीडियो मीटिंग में शामिल किसी कर्मचारी ने रिकॉर्ड कर लिया था, जिसके बाद यह वायरल हो गया था.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post UK में अब नहीं पहनना होगा मास्क, न दिखाना होगा वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट, जानें क्या है वजह
Next post दंगल टीवी के शो “रंग जाऊं तेरे रंग में” में सृष्टि और ध्रुव की ग्रैंड शादी
error: Content is protected !!