परिहार परिवार ने किया वृक्षारोपण कर दिया स्वच्छता का संदेश
बिलासपुर\अनिश गंधर्व. वृक्षारोपण पर परिहार परिवार द्वारा वृक्षारोपण मोर हरिहर छत्तीसगढ़ के गांव की परिकल्पना को सृजित करने का उद्देश्य लेकर ग्राम बारगांव (सरगांव )जिला मुंगेली में गांव के बुजुर्ग युवा बच्चे महिलाएं सभी ने मिलकर ग्राम को हरा-भरा एवं स्वच्छ रखने की दृष्टि से इस कार्यक्रम में फूलदार फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया जिसमें आवला बरगद पीपल बेल मुनगा आम बेर इत्यादि प्रकार के पेड़ पौधे लगाए गए ताकि भविष्य में इसका लाभ आने वाली पीढ़ी को मिल सके बसंत सिंह परिहार संयोजक के अलावा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोवर्धन सिंह परिहार नेतरम सिंह, गणेश सिंह, भैया लाल सिंह, हेमंत सिंह राजेश सिंह, सी एम सिंह, महादेव सिंह, तिलक सिंह, महेंद्र सिंह , वृंदा देवी सुधा परिहार, उमा परिहार नीतिका परिहार निधि परिहार संतोष यादव, मुरली विक्की राजू भूपेंद्र कौशिक उदय सिंह आजुराम सुखराम घनश्याम सहित ग्राम वासी ने अपना योगदान दिया उपरोक्त कार्यक्रम की जानकारी नैतिक परिहार के द्वारा दी गई।