राहुल गांधी की भाषा पिछड़ा,वंचित और गरीब विरोधी-नारायण चंदेल
न्याय यात्रा में राहुल गांधी मेहनतकश स्वाभिमानी वर्ग का उड़ा रहे मजाक-नारायण चंदेल
बिलासपुर,अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी पिछड़े गरीब और वंचितों को अपमानित किए जा रहे हैं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी पर हमला बोलने फेर में वे जातिगत टिप्पणी करने से भी नही चूकते छत्तीसगढ़ में अपनी न्याय यात्रा लेकर पहुंचे राहुल गांधी ने अपनी भाषण में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी पर देश बेचने का आरोप लगते हुए कहा कि चाय बेचने वाला देश बेच रहा है ये उनकी ओछी राजनीति का परिचायक है इससे पता चलता है कि श्री राहुल गांधी जी का देश गरीबों के प्रति कैसा नजरिया है इस बयान के विरोध में जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व नेताप्रतिपक्ष श्रीं नारायण चंदेल ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि श्री राहुल गांधी जी की न्याय यात्रा नफ़रत फैलाने वाली एक काफ़िला है अपनी यात्रा में उन्होंने अनेक बार समाज को तोड़ने ,जाति – पंथ और सामाजिक सौहार्द में विष घोलने एवम पिछड़ा वर्ग खासकर गरीब शोषित वंचित वर्गों को नीचा दिखाया है प्रधानमंत्री जी पिछड़ा वर्ग से आते हैं जो कि छत्तीसगढ़ के बहुसंख्यक तेली समाज से ताल्लुक रखते हैं मोदी विरोध में उन्होंने इस संभ्रांत समाज को चोर तक कह डाला जिसके लिए उन्हें कोर्ट ने दोषी करार देते हुए सजा सुनाई श्री चंदेल ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे बयानों के पीछे राहुल गांधी की मंशा कही तेली समाज को पिछड़ा वर्ग सूची से बाहर करने की तो नही है ? उनकी नजरिया रोजी मजूरी और स्वरोजगार कर रहे स्वावलंबी लोगो के प्रति भी आपत्तिजनक रहा है वे अपने भाषणों में बार बार चाय बेचने वालों की हसी उड़ाते नजर आते हैं ऐसे विचार उनकी सामंतवादी सोच की ओर इशारा करती है दरअसल राहुल गांधी यह बर्दास्त ही नहीं कर पा रहे हैं कि देश में एक गरीब पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखने वाला व्यक्ति प्रधानमंत्री पद को सुशोभित कर रहा है जो लोग संघर्ष करके अपने बेहतर जीवन की जद्दोजहद कर रहे हैं उन गरीब शोषितों, वंचितों के प्रति राहुल गांधी अपनी घृणा का शर्मनाक प्रदर्शन कर रहे हैं भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सांसद श्री गांधी के इस नफरत भरे राजनीति आचरण की निंदा करते हुए दो टूक कहना चाहती है कि छत्तीसगढ़ समेत देशभर में निवासरत पिछड़ा वर्ग के नागरिक एवं देश के सभी चाय बेचने वाले स्वाभिमानी जन राहुल गांधी व उनकी कांग्रेस को इस बात के लिए कतई माफ नहीं करेंगे पिछड़ा वर्ग खासकर तेली समाज को लेकर राहुल गांधी के बयानों से समूचा देश शर्मसार है
प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री मस्तूरी के पूर्व विधायक डा कृष्णमूर्ति बांधी जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक जिला मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा समदरिया के के शर्मा उपस्थित रहे