ना संविधान का हौव्वा न खतरे में हिन्दुत्व असल मुद्दा बिलासपुर की अस्मिता व अस्तित्व:सुदीप श्रीवास्तव
बिलासपुर।हमर राज पार्टी के बिलासपुर लोकसभा प्रत्यासी अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्त ने आज रोड शो में शामिल अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि दोनों राष्ट्रीय पार्टिया संविधान पे खतरे या हिंदुत्व को खतरे का मुद्दा बता कर बिलासपुर के मुद्दों को दरकिनार कर रहे है,वे प्रत्याशी के छमता और उसके बिलासपुर के लिए किए गए योगदान पर भी चुप्पी साधे हुए है,क्योंकि दोनों का बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के विकास में लगभग नगण्य योगदान है।
जहा तक संविधान की बात है उसके रक्षा के लिए सक्षम संविधानविद चाहिए न कि कोई 12वीं पास विधायक जो कि लाठी चलाने की बात करता है।
इसी तरह हिंदुत्व पर भी कोई खतरा नहीं है लेकिन एक हारे हुए कमजोर विधायक को जिताने के लिए उसका सहारा लिया जा रहा है।
रोड शो का जगह जगह स्वागत भारी संख्या में शामिल हुए लोग, स्थानीय उम्मीदवार को मिल रहा जन समर्थन
हमर राज पार्टी के स्थानीय प्रत्याशी सुदीप श्रीवास्तव को आमजनों का भारी समर्थन मिल रहा है। 4 मई को आयोजित रोड़ शो में समर्थक और पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए। 36 मॉल से शुरू हुए रोड़ शो का जगह जगह स्वागत किया गया। रोड़ शो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए तोरवा, मोपका, राज किशोर नगर, सरकंडा,महामाया चौक,पुराना पुल, रिवर व्यू होकर,लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में जन सभा के रूप में समापन हुआ। रोड़ शो में मोटर साइकल, कार, आटो, मोटर बाइक में लोग एक रैली के रूप ने निकले थे। रोड़ शो में मुख्य रूप से
राघवेंद्र सिंह मनोज श्रीवास दीपक कश्यप पवन पांडेय आशुतोष शर्मा रघुराज सिंह नवल शर्मा केशव गोरख प्रशांत सिंह संदीप शर्मा संजीव दत्ता मुरारी दुबे नीरज सोनी अनूप तिवारी विवेक गोयल ऋषभ कबीर सूर्य शर्मा विकाश जैन संजीव दत्ता निर्मल चंद्रा हितेश चंद्रा अखिल अली मोसिन अली शहबाज अली गोपी गरवाल मोहहमद अली अब्दुल अली सोहेल अली साहिल साहू सिद्धार्थ दुबे आदि और सर्व आदिवासी समाज एवं सर्व समाज के लोग शामिल हुए।