एक क्लिक में पढ़े बिलासपुर की ख़ास ख़बरें…

संभागायुक्त डाॅ. अलंग अवकाश पर, उपायुक्त को प्रभार : संभागायुक्त डाॅ. संजय अलंग 26 नवम्बर से एक सप्ताह के अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान उपायुक्त श्रीमती अर्चना मिश्रा संभागायुक्त के प्रभार पर रहेंगी।
शिक्षक गृह निर्माण सहकारी समिति की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 2 दिसम्बर तक : शिक्षक गृह निर्वाचन सहकारी समिति मर्या. बिलासपुर विकासखंड बिल्हा की सदस्यता सूची का प्रथम प्रकाशन उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं बिलासपुर, कार्यालय जनपद बिल्हा तथा जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक मर्या. मुख्य शाखा बिलासपुर एवं संस्था कार्यालय बिलासपुर के सूचना पटल पर किया गया है। समिति की सदस्यता सूची के संबंध में दावा आपत्ति 26 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक सुबह 11 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक श्री अनिल शर्मा अध्यक्ष संस्था को कार्यालय बिलासपुर में सप्रमाण लिखित में प्रस्तुत कर सकते है। दावे और आपत्तियों का निराकरण 03 दिसम्बर को सुबह 11 बजे कोर रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा किया जायेगा।
जय गंगासागर मछुवा सहकारी समिति किरारी की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 2 दिसम्बर तक : जय गंगासागर मछुवा सहकारी समिति मर्यादित किरारी जिला बिलासपुर की सदस्यता सूची का प्रकाशन किया गया है। सूची के संबंध में यदि सदस्यों को कोई दावा आपत्ति हो तो वह मय प्रमाण के 26 नवम्बर 2020 से 02 दिसम्बर 2020 के भीतर लिखित में आपत्ति कार्यालयीन समय में सोसाइटी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। सूची पर प्रस्तुत दावों एवं आपत्तियों का निराकरण सोसाइटी कार्यालय में 03 दिसम्बर 2020 को प्रातः 11 बजे किया जायेगा तथा इस प्रकार उपांतरित सूची को अंतिम सदस्यता/मतदाता सूची के रूप में प्रकाशित की जायेगी।
ड्रीम इंपीरिया आवासीय सहकारी समिति मर्यादित सरकण्डा की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 31 दिसम्बर तक : ड्रीम इंपीरिया आवासीय सहकारी समिति मर्यादित सरकण्डा जिला बिलासपुर की सदस्य सूची प्रकाशित की गई है। सूची के संबंध में यदि सदस्यों को कोई दावा आपत्ति हो तो वह मय प्रमाण के 31 दिसम्बर 2020 के भीतर लिखित में कार्यालयीन समय में सोसाइटी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। सूची पर प्रस्तुत दावों एवं आपत्तियों का निराकरण सोसाइटी कार्यालय में 01 दिसम्बर 2020 को प्रातः 11 बजे किया जायेगा तथा इस प्रकार उपांतरित सूची को अंतिम सदस्यता/मतदाता सूची के रूप में प्रकाशित की जायेगी।
कोसा बुनकर सहकारी समिति मर्यादित बिलासपुर की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 2 दिसम्बर तक : कोसा बुनकर सहकारी समिति मर्यादित बिलासपुर की सदस्य सूची प्रकाशित की गई है। सूची के संबंध में यदि सदस्यों को कोई दावा आपत्ति हो तो वह मय प्रमाण के 2 दिसम्बर 2020 के भीतर लिखित में कार्यालयीन समय में सोसाइटी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
दक्ष प्रजापति महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित चंगोरी की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 27 नवम्बर तक : दक्ष प्रजापति महिला बहुउद्देशीय सहकारी समिति मर्यादित चंगोरी की सदस्य सूची प्रकाशित की गई है। सूची के संबंध में यदि सदस्यों को कोई दावा आपत्ति हो तो वह मय प्रमाण के 27 नवम्बर 2020 के भीतर लिखित में कार्यालयीन समय में सोसाइटी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।
सूची पर प्रस्तुत दावों एवं आपत्तियों का निराकरण सोसाइटी कार्यालय में 28 नवम्बर 2020 को प्रातः 11 बजे किया जायेगा तथा इस प्रकार उपांतरित सूची को अंतिम सदस्यता/मतदाता सूची के रूप में प्रकाशित की जायेगी।
आदर्श मछुवा सहकारी समिति मर्यादित कौड़िया की सदस्यता सूची पर दावा आपत्ति 2 दिसम्बर तक : आदर्श मछुवा सहकारी समिति मर्यादित कौड़िया की सदस्य सूची प्रकाशित की गई है। सूची के संबंध में यदि सदस्यों को कोई दावा आपत्ति हो तो वह मय प्रमाण के 02 दिसम्बर 2020 तक लिखित में कार्यालयीन समय में सोसाइटी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। सूची पर प्रस्तुत दावों एवं आपत्तियों का निराकरण सोसाइटी कार्यालय में 03 दिसम्बर 2020 को किया जायेगा तथा इस प्रकार उपांतरित सूची को अंतिम सदस्यता/मतदाता सूची के रूप में प्रकाशित की जायेगी।