पाखी की असलियत आएगी सबके सामने, अनुपमा से भिड़ जाएगा वनराज

नई दिल्ली. टीवी शो ‘अनुपमा’ में आपने अब तक देखा कि अनुपमा अनुज से अपने प्यार का इजहार कर चुकी है. लेकिन इस प्रेम कहानी में कई तरह की मुश्किलें सामने आने वाली हैं और अनुज और अनुपमा की लाइफ का सबसे बड़ा विलेन वनराज ही आने वाले समय में इन दोनों का जीना हराम करने वाला है.

शादी नहीं करेगी अनुपमा

आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि वनराज अनुपमा को ताने मारेगा कि उसका बॉयफ्रेंड अब सड़क पर आ गया है लेकिन अनुपमा उसे जी भरकर सुनाती है. वो काव्या से ही पूछने लग जाएगी कि क्या वनराज ने उसे कभी प्रेम किया? बा अनुपमा से कहेगी कि समाज के तानों से बचने के लिए वो शादी कर ले लेकिन अनुपमा बा की बात का विरोध करेगी. अनुपमा समाज के कायदों पर भी उंगली उठाएगी साथ ही बताएगी कि वो समाज के दबाव में आकर शादी नहीं करेगी और इस बात पर बापूजी भी उसका साथ देंगे.

ब्रेकअप के बारे में बताएगा समर

अनुपमा समर से पूछेगी कि घर में क्या चल रहा है? इस पर समर बता देगा कि नंदिनी उसे छोड़कर चली गई है. अनुपमा अपने बेटे को संभालेगी और साथ ही खुद भी रो देगी. अनुपमा कहेगी कि समर अब अपने बारे में सोचे और खुद से प्यार करे. अनुपमा और समर बात कर ही रहे होंगे कि वहां अनुज आ जाएगा. अनुज कहेगा कि जब तक वो उसके डांस अकैडमी की जब तक मार्केटिंग और प्रमोशन नहीं कर लेता, तब तक वो अपना काम शुरू नहीं करेगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!