April 28, 2024

Armaan Kohli को ड्रग्स मामले में किया गया गिरफ्तार, 12 घंटे चली पूछताछ


नई दिल्ली. बॉलीवुड में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से ही लगातार ड्रग्स का मामला छाया हुआ है. लगातार बॉलीवुड की हस्तियों के नाम सामने आ रहे हैं. बीते दिन शनिवार को एक्टर अरमान कोहली (Armaan Kohli) के घर पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने छापा मारा था. इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था. अब उन्हें 12 घंटे तक पूछताछ किए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.

अरमान कोहली कोहली समेत एक पेडलर गिरफ्तार

एनसीबी (Narcotics Control Bureau) मुंबई ने आबकारी अधिनियम की कई धाराओं में केस दर्ज किया है. अरमान कोहली (Armaan Kohli) के साथ ही ड्रग पेडलर अजय राजू सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है. अब तक की जांच में पता चला है कि इस मामले में अंतरराष्ट्रीय लिंक हैं क्योंकि जब्त की गई कोकीन दक्षिण अमेरिकी मूल की है. एनसीबी मुंबई जब्त कोकीन को मुंबई लाने के लिए इस्तेमाल किए गए मार्ग और लिंकेज का पता लगा रही है. साथ ही अन्य तस्करों की संलिप्तता की जांच की जा रही है.

घंटों चली पूछताछ में अरमान ने नहीं दिए सही जवाब

एक और एक्टर के घर से भी बरामद हुए ड्रग्स

आपको याद दिला दें कि इससे पहले एनसीबी ने टीवी एक्टर गौरव दीक्षित (Gaurav Dixit) के घर छापेमारी की थी और वहां से एमडी और चरस जैसे नशीले पदार्थ बरामद किए थे. उन्हें 30 अगस्त तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया गया है. दीक्षित को एनसीबी की मुंबई जोनल टीम ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया था और मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया.

क्या बोले पब्लिक प्रोसेक्यूटर

NCB की ओर से पेश पब्लिक प्रोसेक्यूटर अद्वैत सेठना ने कहा कि मामला वाणिज्यिक मात्रा में गैरकानूनी नशीले पदार्थ की बरामदगी से संबंधित है और इसलिए दीक्षित से हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता है. आरोपी की ओर से पेश वकील कुशल मोर ने दलील दी कि नशीले पदार्थों की जब्ती कम मात्रा में हुई थी और दीक्षित को जमानत पर रिहा किया जाना चाहिए. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपी को 30 अगस्त तक एनसीबी की हिरासत में भेज दिया.

एजाज खान से पूछताछ में नाम आया सामने

इस साल अप्रैल में अभिनेता एजाज खान (Ajaz Khan) और कुछ अन्य लोगों से पूछताछ में दीक्षित का नाम सामने आने के बाद से एनसीबी को पिछले कुछ महीनों से दीक्षित की तलाश थी. जांच एजेंसी ने उस समय लोखंडवाला में दीक्षित के घर की तलाशी ली थी और मादक पदार्थ जब्त किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इस पाकिस्तानी दिग्गज ने उठाए Rishabh Pant की तकनीक पर सवाल, कहा- ‘ऐसे नहीं मिलेगी कामयाबी’
Next post प्रोमो में सामने आया शो का नया कॉन्सेप्ट, Salman Khan ने सुनाई नशीली आवाज
error: Content is protected !!