May 8, 2024

रायपुर-कोरबा के मध्य मिलेगी बेहतर आवागमन की सुविधा

File Photo

बिलासपुर.  रेल यात्रियो की सुविधाओ एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन के द्वारा रायपुर एवं कोरबा के मध्य 08249/ 08250 रायपुर-कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सुविधा दी जा रही है । यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में चार दिन चलेगी । यह स्पेशल ट्रेन रायपुर से प्रत्येक बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 08249 रायपुर-कोरबा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सुविधा 07 जुलाई, 2021 से एवं विपरीत दिशा में भी कोरबा से प्रत्येक गुरुवार, शुक्रवार शनिवार एवं रविवार को 08250 कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सुविधा 08 जुलाई, 2021 से दी जा रही है । यह सुविधा आगामी आदेश तक उपलब्ध रहेगी । इस स्पेशल ट्रेन में 02 पावरकार, 04 चेयरकार, 01 एसी चेयरकार एवं 06 सामान्य सहित कुल 13 कोच रहेगी । यह गाड़ी पूरी तरह आरक्षित रहेगी एवं केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी तथा साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के सभी नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा ।

बिलासपुर से रवाना होने वाली बिलासपुर-टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल सम्बलपुर स्टेशन तक ही चलेगी  : सम्बलपुर-टीटलागढ़ सेक्शन के देवबहल एवं बरगढ़ रोड़ स्टेशनों के मध्य ब्रिज निर्माण कार्य हेतु ब्लॉक के फलस्वरूप दिनांक 10 जुलाई 2021 को बिलासपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टीटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल गाड़ी को सम्बलपुर स्टेशन में समाप्त की जाएगी तथा 10 जुलाई 2021 को सम्बलपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 08263 टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल गाड़ी सम्बलपुर स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना की जाएगी | अतः गाड़ी संख्या 08264/08263 बिलासपुर-टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल गाड़ी दिनांक 10 जुलाई 2021 को सम्बलपुर-टीटलागढ़-सम्बलपुर के मध्य रद्द रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post नवीन जिले के ग्राम पंचायत गोरखपुर में शत प्रतिशत हुआ टीकाकरण
Next post VIP थाने में आईजी की दस्तक, 3 पर गिरी गाज, सभी थानेदारों में मचा हड़कंप
error: Content is protected !!