May 8, 2024

VIP थाने में आईजी की दस्तक, 3 पर गिरी गाज, सभी थानेदारों में मचा हड़कंप

बिलासपुर. जब से आईजी ने यह फरमान जारी किया था कि वे जुलाई के महीने से बिलासपुर संभाग एवं जिले के समस्त थानों का निरीक्षण करेंगे तब से पुलिस महकमे में हड़कम्प मचा हुआ था।इसी कड़ी में उन्होंने इसकी शुरुआत ग्रामीण थाना क्षेत्र से शुरू की।इसके पश्चात आईजी ने सोमवार सप्ताह की शुरुआत से शहरी थाना क्षेत्र का निरीक्षण करने की ठानी।इसी उद्देश्य के साथ श्री डांगी ने थाना सिविल लाइन का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पुलिस महा निरीक्षक रतनलाल डांगी ने सख्त रवैया अपनाते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार एसआई मनोज पटेल और आरक्षक राहुल सिंह को लाइन अटैच किया है।

मालूम हो कि बिलासपुर और सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल डांगी सोमवार को औचक निरीक्षण पर निकले थे ।और निरीक्षण के दौरान वे सिविल लाइन थाना पहुंचे जहां उन्होंने कई घंटे तक थाने में बिताते हुए मामलों की बारीकी से जांच की।इस दौरान कई मामलों में लापरवाही देखते हुए आईजी ने नाराजगी भी जाहिर की इसके अलावा सख्त रवैया अपनाते हुए आईजी रतनलाल डांगी ने थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार एसआई मनोज पटेल और आरक्षक राहुल सिंह को लाइन तामिल किया।इस तरह कई मामलों पर लापरवाही बरतने पर सख्त निर्णय लेते हुए लाइन अटैच की कार्रवाई की है। फिलहाल आईजी रतन लाल डांडी को एक्शन में देखकर पूरे पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गई है।सभी थानेदार सक्रिय होकर आने कामकाज में जुट गए है।हालांकि सभी यह डर में भी है कि सिविल लाइन टीआई के बाद कहीं हमारा नम्बर ना आ जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रायपुर-कोरबा के मध्य मिलेगी बेहतर आवागमन की सुविधा
Next post भाजपा व्यवसायी प्रकोष्ठ, महिला मोर्चा एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की टीम ने किया पौधरोपण
error: Content is protected !!