May 9, 2024

UP चुनाव में अपना दल (S) को इतनी सीटें दे सकती है BJP, सामने आया प्लान

लखनऊ. यूपी विधान सभा चुनाव (UP Election 2022) में अपना दल (S) को 13-14 सीटें मिल सकती हैं. अपना दल (एस) को मऊरानीपुर, रोहणिया, नानपारा, शोहरतगढ़, प्रतापगढ़ सदर, जहानाबाद समेत 13-14 सीटें मिल सकती हैं. आपको बता दें कि UP में अपना दल (S) और बीजेपी (BJP) का गठबंधन है.

सामने आया ये प्लान

सूत्रों के मुताबिक इन सभी सीटों पर बीजेपी अपना मन बना चुकी है कि यह सीटें उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल (S) के खाते में जाएंगी. गौरतलब है कि अपना दल के इस धड़े के साथ बीजेपी का गठबंधन 2014 के चुनाव के साथ ही चला आ रहा है.

अपर्णा को एमएलसी बनाएगी बीजेपी

इस बीच सरकार बनने के बाद अपर्णा यादव को लेकर बीजेपी का प्लान क्या है, यह सामने आ गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगर उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती है तो पार्टी अपर्णा यादव (Aparna Yadav) को विधान परिषद का सदस्य बना सकती है.

समाजवादी पार्टी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत

समाजवादी पार्टी (SP) के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है. यह शिकायत पार्टी के 300 यूनिट फ़्री बिजली के लिए ‘नाम लिखाओ अभियान’ को लेकर हुई है. सपा के इस ‘नाम लिखाओ अभियान’ को EC में वोट के लिए लालच और रिश्वत बताया गया है.

शिकायत में कहा गया ये चुनाव की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. यूपी हाई कोर्ट (High Court) के एडवोकेट अमित जायसवाल ने भारत निर्वाचन आयोग को इस संदर्भ में लिखित में शिकायत दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Bhabi Ji Ghar Par Hai के तिवारीजी कई फिल्मों में बिखेर चुके हैं जलवा, इन बड़े सितारों संग किया काम
Next post 8 महीने बाद देश में नए केस 3 लाख के पार; 24 घंटे में 2.23 लाख लोग हुए ठीक
error: Content is protected !!