May 10, 2024

छग सरकार हनुमान की तरह संजीवनी दाता है : नम्रता नामदेव

कोविड 19 का दूसरा स्ट्रेन बहुत ज्यादा चिंतित करने वाला है । इस दूसरे दौर में इसका संक्रमण और मृत्युदर दोनो मन को विचलित करने वाला है। ऐसे में इसका एकमात्र उपाय टीकाकरण अभियान ही है जिसके माध्यम से लोगो मे रोगप्रतिरोधक क्षमता बढाकर इस वायरस से लड़ा जा सकता है और इससे आमजन के जीवन की रक्षा की जा सकती है। 45 प्लस उम्र वालो को टीका तो लग ही रहे है लेकिन 18 वर्ष से 45 वर्ष के बीच के जो युवा वर्ग है उनको ज्यादा संक्रमण का खतरा है क्योंकि ये वर्ग ही कार्यशील वर्ग है, इसलिए इनको वेक्सीन लगाना ज्यादा जरूरी है।
ऐसे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगो के वेक्सिनेशन का खर्च वहन करने का जो निर्णय लिया गया है, बहुत ही प्रसशनिय है। महामारी के इस दौर में जब लोग बेसमय कालकवलित हो रहे है, सबको निशुल्क टीका उपलब्ध कराकर छग की सरकार ने हनुमान जी के रूप में प्रकट होकर सबको संजीवनी सहज उपलब्ध करा दिया है। उक्त बातें जनपद पंचायत बलौदा की जनपद उपाध्यक्ष नम्रता राघवेन्द्र नामदेव ने कही।
उन्होंने पूरे जनपद पंचायत बलौदा क्षेत्र वासियों की ओर से  प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी,  क्षेत्र के नेता डॉ चरणदास महंत जी और स्वास्थ्यमंत्री बाबा जी को बहुत बहुत आभार व्यक्त किया । उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील भी किया कि वे इस टीकाकरण अभियान को सफल बनायें। साथ ही सभी से निवेदन भी किया कि कोविड19 के बचाव हेतु सभी दिशा निर्देशों का पालन करे। मास्क जरूर लगाएं और जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकले।
उल्लेखनीय है कि जनपद उपाध्यक्ष नम्रता ने इस आपदा के समय मे सभी वर्ग के लोगो की आवाज को अपनी आवाज दी है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री टी एस बाबा जी के साथ जनपद सभागार में हुए वीडियो कांफ्रेंसिंग में सिवनी जैसे बड़े गाँव मे वेक्सिनेशन बन्द न करने का निवेदन किया तथा सभी जनप्रतिनिधियों को भी कोरोना वारियर्स मानकर उनका भी वेक्सिनेशन अनिवार्य रुप से कराने का निवेदन किया। शिक्षकों  को भी कोरोना वारियर्स के दर्जा दिए जाने का भी प्रस्ताव रखा था। इस बीच लॉक डाउन में सब्जी उत्पादकों के सब्जी को मार्केट न मिलने , सड़ जाने की समस्या को जिला कलेक्टर के पास भी रखा, जिसपर कारगर पहल की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post भूपेश है, तो भरोसा है, वाक्य को चरितार्थ किया मुख्यमंत्री ने : त्रिलोक श्रीवास
Next post पृथ्वी जीवन का सार है, हम सब मिलकर पृथ्वी का सम्मान करें : योग गुरु महेश अग्रवाल
error: Content is protected !!