May 19, 2024

कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ बना एटीएम- मोदी

कहा- बीजेपी असली गारंटी देती है जिसने गलत किया वह भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा

रायपुर. रायपुर दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के देवी-देवताओं जय जोहार कहकर अभिवादन किया। इसके बाद उन्होंने सभा में आ रहे तीन कार्यकर्ताओं की सड़क हादसे में मौत पर श्रद्धांजलि दी। अपने 30 मिनट के संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ में एक ही चर्चा है कि बदलबो-बदलबो ए दारी सरकार बदलबो। यह राज्य भाजपा ने बनाया है और यहां के लोगों को भाजपा ही समझती है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर शराब घोटाले को लेकर जमकर हमला बोला। अपने संबोधन में उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. पीएम ने कहा ऐसे जिले जहां जाना मुश्किल है, उन्हें दुर्गम बताकर कांग्रेस हाथ पर हाथ धरकर बैठ जाती है, लेकिन बीजेपी ने ऐसे जिलों को प्राथमिकता में रखा है. ऐसे जिलों को आकांक्षी जिला घोषित किया है. पीएम मोदी ने कि कहा कि कांग्रेस ने ठाना है छत्तीसगढ़ को लूटना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ एटीएम है, लेकिन बीजेपी असली गारंटी देती है कि जिसने गलत किया वह भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा. इतना ही नहीं पीएम ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा जो डर जाए वह मोदी नहीं है. ये लोग मेरी कब्र खोदने की बात करते हैं. पीएम से संबोधन करते हुए कहा कि उर्जा से भरपूर छत्तीसगढ़ की धरती पर आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. साथ ही पीएम ने छत्तीसगढ़ को हज़ारों करोड़ रुपये की सौगात देते हुए कहा कि भारत सरकार के इन प्रोजेक्ट्स से यहां रोजगार के अनेकों नए अवसर भी बनेंगे. यहां के धान किसानों, खनिज संपदा से जुड़े उद्यमियों और टूरिज्म को भी इन प्रोजेक्ट्स से बहुत लाभ मिलेगा. पीएम मोदी ने कहा कि सबसे बड़ी बात यह है कि इनसे आदिवासी क्षेत्रों में सुविधा और विकास की नई यात्रा शुरू होगी. पीएम मोदी ने कहा आज छत्तीसगढ़ को 7,000 करोड़ रुपए से अधिक परियोजनाओं का उपहार मिल रहा है. ये उपहार इंफ्रास्ट्रक्चर, कनेक्टिविटी और यहां के लोगों का जीवन आसान बनाने और यहां की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए है. साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में छत्तीसगढ़ के हजारों आदिवासी गांवों में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़कें पहुंची हैं. पीएम मोदी ने अपने भाषण में केंद्र सरकार की योजनाओं की तारीफ की और कहा कि कांग्रेस करप्शन और कुशासन का मॉडल बन चुकी है। छत्तीसगढ़ में भी सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है, लेकिन हर भ्रष्टाचारी सुन ले भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7600 करोड़ के कई योजनाओं की सौगात दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post उत्साह के साथ मनाया गया जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव
Next post मोदी की सभा में जा बस हाइवा से टकराई, तीन की मौत
error: Content is protected !!