April 16, 2024

गुंडा बदमाशों के विरुद्ध व्यापक अभियान

बिलासपुर. अक्षय कुर्रे पिता छन्नू कुर्रे27 साल मिनी बस्ती जरहाभाठा जिसकी माँ जुगनी कुर्रे पति छनू कुर्रे *को 28.3.23 को पूर्व में ndps act के तहत कार्यवाही करके जेल भेजा गया था.जिसके मेमोरेंडम के आधार पर डीलर *अक्षय* का नाम सह आरोपी के रूप में खोला गया था जिसे आज उसके रिश्तेदार के घर से दस्तयाब कर विधिवत ndps act में गिरफ्तार किया गया. पूर्व में कई बार इसके विरुद्ध कार्यवाही की जा चुकी है.गुंडा बदमाश सूची के रूप में भी सिविललाइन में शामिल है…
इसके अलावा 11 अन्य गुंडा बदमाशों व अन्य को थाना लाया गया.जिनमें से *4* ऐसे लोग जिनकी सक्रियता आपराधिक दृश्टिकोण से प्रासंगिक है उनको प्रतिबंधक कार्यवाही (151crpc) के तहत कार्यवाही की जा रही है.शेष का 107,116 (3)crpc के तहत कार्यवाहीं किया गया.
1.अक्षय कुर्रे 2.राजा पात्रे 3.बिल्ली खान 4.सुभाष कुर्रे 5.दिलीप बंजारे 6.प्रिंस मसीह 7.आशुतोष गौतम 8.आकाश कुर्रे 9.पवन निर्मलकर 10.सुरेंद्र सूर्यवंशी 11.शेख शहजादा 12.शेख इस्माइल
पोलीस अधिकारिओ के आदेशानुसार सभी को हिदायत दिया गया कि आपराधिक गतिविधि में शामिल ना हो, अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post बाबा महाकालेश्वर महाराज  के दर्शन करने उज्जैन पंहुचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक
Next post जनदर्शन में सुनी गई आम जनता की समस्याएं
error: Content is protected !!