May 9, 2024

Corona Data India : 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 80,834 नए केस, Health Ministry के मुताबिक 3,303 की मौत


नई दिल्ली. भारत में कोविड-19 (Covid-19) के रोज आने वाले नए मामले लगातार छठे दिन एक लाख के आंकड़े से कम हैं. इस तरह ऐसा लगता है कि देश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है. दरअसल बीते 24 घंटों में सबसे कम 80,834 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के शनिवार को सुबह आठ बजे तक आए आंकड़ों के अनुसार, ये नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,94,39,989 हो गए हैं. बीते 24 घंटो में महामारी से 3,303 की मौत हुई जिससे देश का कोरोना डेथ टोल अब पर 3,70,384 के आंकड़े तक पहुंच गया है. जबकि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 95.07% हो गयी है.

देश का कोरोना बुलेटिन

आपको बता दें कि पिछले 71 दिनों में ये पहला मौका है जब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या इतनी कम दर्ज हुई है. वहीं इसी दौरान देश में करीब 1,32,062 मरीज डिस्चार्ज होकर यानी कोरोना को हरा कर अपने घर पहुंचे. वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कई दिन बाद देश में नए मामलों में भारी कमी के बीच मृतकों का आंकड़ा भी कम हुआ है.

बीते 24 घंटे में 3,303 मरीजों की कोरोना से मौत हुई जबकि 12 जून को ये आंकड़ा 4004 था. वहीं फिलहाल देश में कुल एक्टिव केस 10,26,159 हैं. अब तक 25,31,95,048 लोगों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लग चुकी है.

कुल केस:  2,94,39,989
कुल ठीक: 2,80,43,446

तेजी से कम हो रहे एक्टिव केस

उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी लगातार घटते हुए अब 10,26,159 हो गई है. जो संक्रमण के कुल मामलों का करीब 3.60% है. मंत्रालय ने बताया कि भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 64 दिन के बाद 11 लाख से कम है. जबकि 24 घंटों में आए 80,834 नए मामले 71 दिनों में सबसे कम हैं.

मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 4.39 प्रतिशत दर्ज की गई. यह लगातार 21 वें दिन 10% से कम रही है. वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर भी गिरकर 4.9% हो गयी है. वहीं देश की कोरोना मृत्यु दर करीब 1.25 प्रतिशत है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Gold Benefits : महिलाओं की खूबसरती बढ़ाने के साथ-साथ बीमारियों से भी बचाता है सोना, विज्ञान ने बताए सोने के गहने पहनने के फायदे
Next post Kedarnath में अनोखा प्रदर्शन, मंदिर की पुजारियों ने की ये मांग
error: Content is protected !!