May 3, 2024

रात में सोने से पहले भूलकर भी ना खाएं ये चीजें, शरीर को सकते हैं बड़े नुकसान

नींद की कमी से इंसान कई खतरनाक बीमारियों का शिकार हो सकता है. अगर आपके साथ भी नींद पूरी नहीं होने जैसी कोई समस्या है तो एक बार अपनी थाली में परोसी गई चीजों की तरफ जरूर देखें, क्योंकि खानपान आपकी नींद पर बड़ा आसर डालता है. इससे आपकी नींद उड़ भी सकती है और सुकून की नींद आ भी सकती है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
अच्छी सेहत का नींद से गहरा संबंध होता है. नींद की कमी से इंसान कई खतरनाक बीमारियों का शिकार हो सकता है. इनमें दिल की बीमारी, कमजोर इम्युनिटी, ब्रेस्ट कैंसर का रिस्क, डिप्रेशन जैसी समस्याएं शामिल हैं. इसलिए सोने से पहले अनहेल्दी चीजों को खाने से बचना चाहिए.

रात में सोने से पहले इन चीजों के सेवन से बचें 

1. चॉकलेट-दर्द में आराम देने वाली दवाएं
रात में खाना खाते वक्त प्याज या टमाटर जैसी चीजों के साथ-साथ एल्कोहल और कैफीन की मात्रा को मॉनिटर करना जरूरी है. आप इस बात का भी ख्याल रखें कि स्लीपिंग पैटर्न को प्रभावित करने वाला कैफीन कई तरह के खाद्य पदार्थ और ड्रिंक्स में पाया जाता है. चाय, कॉफी और विभिन्न प्रकार के फिजि ड्रिंक्स में कैफीन मिला होता है. यह चॉकलेट और दर्द में आराम देने वाली दवाओं में भी हो सकता है. इसलिए रात में सोने से पहले इन चीजों का सेवन करने से बचें.

2. टमाटर के सेवन से बचें
क्या आप जानते हैं कि सोने से पहले टमाटर खाना भी आपकी नींद के लिए अच्छा नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि टमाटर एसिड रिफलक्स का कारण बन सकता है और डाइजेशन से जुड़ी दिक्कतें बढ़ा सकता है. एक रिपोर्ट से अनुसार, रात टमाटर का सेवन बेचैनी बढ़ा सकता है और फिर बहुत कम संभावना है कि आप पर्याप्त और आरामदायक नींद ले पाएं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post कैंसर से बचाती हैं ये 5 हेल्दी आदतें, तंबाकू-स्मोकिंग से दूरी बनाने के अलावा ये काम भी है जरूरी
Next post Air India दे रही है Free फ्लाइट टिकट्स? यहां जानें इस विज्ञापन के पीछे की सच्चाई
error: Content is protected !!